जिले में बुधवार को सात नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 519 हो गई है। अभी तक जिले में कुल 280 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 238 केस अभी भी एक्टिव हैं। सीएमओ ने बताया कि आज आए केस में चार शहर के आसपास के गांवों के हैं। जिले में 14 जुलाई तक 77020 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 45181 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। अब तक जिले से 10065 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 633 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
जिले में बुधवार को सात नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 519 हो गई है। अभी तक जिले में कुल 280 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 238 केस अभी भी एक्टिव हैं। सीएमओ ने बताया कि आज आए केस में चार शहर के आसपास के गांवों के हैं। जिले में 14 जुलाई तक 77020 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 45181 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। अब तक जिले से 10065 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 633 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।