{"_id":"64758dd005afc4539d02c957","slug":"praveen-succumbed-to-negligence-treatment-of-blood-cancer-was-not-received-even-after-cm-order-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापरवाही की भेंट चढ़ा प्रवीन: सीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिला ब्लड कैंसर का उपचार, जनसवांद में दिए निर्देश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लापरवाही की भेंट चढ़ा प्रवीन: सीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिला ब्लड कैंसर का उपचार, जनसवांद में दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, सीहमा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 30 May 2023 11:16 AM IST
गांव सीहमा में 25 मई को आयोजित सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद में कार्यक्रम में पीडि़त की बहन ने मुख्यमत्री के सम्मुख अपने भाई का इलाज के करवाने के लिए फरियाद लगाई थी। सीएम ने सीएमओ को जांच करवाने और उसके बाद इलाज के आदेश दिए थे, लेकिन उपचार सुविधा नहीं मिलने पर सोमवार सुबह प्रवीण ने दम तोड़ दिया।
नारनौल के गांव सीहमा में 25 मई को सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद में कार्यक्रम में सीएम द्वारा ब्लड कैंसर से पीडि़त प्रवीण कुमार का इलाज स्वास्थ्य विभाग करवाने के आदेश के बावजूद पांच दिन बाद भी इलाज नहीं मिलने मरीज ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। ब्लड कैंसर से पीडि़त सीहमा निवासी 33 वर्षीय प्रवीण कुमार की तबीयत बिगडऩे के बाद उसके परिजन अपने खर्चे से रोहतक पीजीआई में ले जाते समय अस्पताल के गेट पर जीवन की अंतिम सांस ली।
मां की पहले हो चुकी है मौत
प्रवीण की मां मुन्नी देवी का 6 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाला यह परिवार बीपीएल धारक है। गांव सीहमा में 25 मई को आयोजित सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद में कार्यक्रम में पीडि़त की बहन ने मुख्यमत्री के सम्मुख अपने भाई का इलाज के करवाने के लिए फरियाद लगाई थी। सीएम ने सीएमओ को जांच करवाने और उसके बाद इलाज के आदेश दिए थे, लेकिन जनसंवाद के 5 दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जांच या उपचार सुविधा नहीं मिलने पर सोमवार सुबह प्रवीण की तबीयत ज्यादा बिगड गई। उसे सिविल अस्पताल नारनौल लाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
बहन ने लगाई थी गुहार
इस मामले में मृतक प्रवीण की बहन ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने भाई के इलाज के लिए गुहार लगाई थी। उसका कहना था कि इलाज न मिलने के कारण उसके भाई की हालत खराब हो रही है। बीपीएल होने के बाद भी उसका इलाज नहीं हो रहा। सीएएम ने सीएमओ को जांच कराकर रोहतक पीजीआई या झज्जर एम्स में इलाज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन पांच दिन में स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में इलाज के अभाव में प्रवीण ने दम तोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।