लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Narnaul: Murder of a young man who married girl of Same village

Narnaul: गांव की ही युवती के साथ शादी करने वाले युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज, युवती के भाई पर हत्या का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी अटेली, नारनौल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 31 Mar 2023 11:33 PM IST
सार

युवती के भाई पर हत्या के आरोप लगे हैं। युवती के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आन के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हो गई है।

Narnaul: Murder of a young man who married girl of Same village
घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के नारनौल के गांव खोड़ से पांच दिन पहले गांव की ही 21 वर्षीय युवती को भगाकर शादी करने वाले युवक की राजस्थान प्रदेश के गांव भानगढ़ में हत्या कर दी गई। दोनों ने 28 मार्च को आर्य समाज मंदिर झज्जर में शादी की थी, लेकिन युवती के परिजन इस बात से नाराज थे। हत्या के आरोप लड़की के भाई पर लगे हैं।



आन के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हो गई है। लड़की के लापता होने के बाद से ही गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक व युवती दोनों एक ही समाज से संबंध रखते थे। पुलिस ने लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया है।


गांव खोड़ निवासी दीपक नामक युवक गांव की ही 21 वर्षीय युवती को 25 मार्च की रात ले गया था। युवती के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। उनकी तलाश जारी थी। आरोप है कि इस दौरान युवती के भाई संजय ने राजस्थान के गांव भानगढ़ में मौका पाकर दीपक को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद लड़की पक्ष के ग्रामीण एकत्रित होकर अटेली थाना परिसर में पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि युवक दीपक ने गांव की लड़की के साथ शादी करके शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। युवक की हत्या करने वाले पर ही कार्रवाई की जाए अन्यथा किसी निर्दोष व्यक्ति व परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

युवक की हत्या की सूचना पाकर पुलिस टीम शव को कब्जे में करने के लिए राजस्थान के भानगढ़ रवाना हो गई। युवती के भाई संजय को सीआईए स्टाफ ने हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कनीना नरेंद्र सांगवान व हैडक्वार्टर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष व्यक्ति को इस मामले में शामिल नहीं लिया जाएगा। पूरी ईमानदारी व सच्चाई के साथ पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हो गई है। लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed