{"_id":"64841949697b39309d065184","slug":"fraud-of-two-lakh-on-pretext-of-getting-job-in-airport-in-mahendragarh-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh: एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Mahendragarh: एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:03 PM IST
महेंद्रगढ़ पुलिस को दी शिकायत में नृपत सिंह ने बताया कि मई 2022 को झज्जर जिला की तहसील मातनहेल के गांव खारड़ा निवासी बलजीत से हुई थी। उसकी यह मुलाकात उसके गांव डिगरोता में पड़ौसी घर पर हुई थी। आरोपी ने बताया था कि वह एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाता है जो लिमिटेड है और 58 साल की नौकरी है।
महेंद्रगढ़ में गांव डिगरोता निवासी नृपत सिंह से एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत गृहमंत्री अनिल विज और पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में नृपत सिंह ने बताया कि मई 2022 को झज्जर जिला की तहसील मातनहेल के गांव खारड़ा निवासी बलजीत से हुई थी। उसकी यह मुलाकात उसके गांव डिगरोता में पड़ौसी घर पर हुई थी। आरोपी ने बताया था कि वह एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाता है जो लिमिटेड है और 58 साल की नौकरी है। वह उसको झूठे सपना दिखाकर झांसा देने लगा। उसके झांसे में आकर बेटे अजय को नौकरी लगवाने की हामी भर दी।
इसके बाद आरोपी अगस्त 2022 में उसके घर पर आया और नौकरी लगवाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की। उन्होंने आरोपी को दो लाख रुपये दे दिये। आरोपी ने कहा कि वह उसके लड़के को अगले महीने नौकरी पर लगवा देगा जिसका वेतन 60 हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा तथा रहना खाना फ्री रहेगा। बाद में आरोपी ने उसके बेटे को दो- तीन महीने दिल्ली एयरपोर्ट पर घूमाता रहा और बाद में घर पर छोड़ गया। शिकायकर्ता नृपत सिंह ने लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।