विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Fraud of 1 crore from 18 unemployed in Narnaul, thugs promised to get jobs in different departments

Narnaul: 18 बेरोजगारों से एक करोड़ 27 लाख की धोखाधड़ी, अलग-अलग विभागों में नौकरी का लगवाने का दिया झांसा

संवाद न्यूज एजेंसी, कनीना (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 08 Jun 2023 01:25 PM IST
सार

गांव खैराना निवासी श्योकरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बावड़ा बाकीपुर तहसील फरूखनगर जिला गुरुग्राम निवासी रामकिशन की सात साल से अच्छी जान पहचान थी। उसने बताया कि रामकिशन ने अक्तूबर 2022 में बताया था उसकी नौकरी लगवाने वाले लोगों से अच्छी जान-पहचान है जो पैसे लेकर अलग-अलग विभागों में नौकरी लगवाता है।

Fraud of 1 crore from 18 unemployed in Narnaul, thugs promised to get jobs in different departments
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

नारनौल के कनीना अलग-अलग विभागों में नौकरी का झांसा देकर 18 बेरोजगार युवकों से 1करोड़ 27 लाख 48 हजार 700 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक बेरोजगार युवक के दादा श्योकरण ने कनीना सदर थाने में शिकायत देकर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ठगी करने वालों में आरएसी बटालियन, हथूनी प्रतापगढ़ में का कांस्टेबल शामिल है।



पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव खैराना निवासी श्योकरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बावड़ा बाकीपुर तहसील फरूखनगर जिला गुरुग्राम निवासी रामकिशन की सात साल से अच्छी जान पहचान थी। उसने बताया कि रामकिशन ने अक्तूबर 2022 में बताया था उसकी नौकरी लगवाने वाले लोगों से अच्छी जान-पहचान है जो पैसे लेकर अलग-अलग विभागों में नौकरी लगवाता है।


आरोपी रामकिशन का आदमी एएसआई अनिल चौहान मिला
वह उसके पौते को दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल लगवा देगा। इससे वह उसके झांसे में आ गया और आरोपी रामकिशन से 18 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। सौदेबाजी के अनुसार आधी पेमेंट नौकरी लगने से पहले तथा आधी नौकरी लगने के बाद दी जानी थी। उसने 9 लाख रुपये आरोपी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कैश में दे दी थी। उसने बताया कि 17 अक्तूबर को उसके पौते की परीक्षा राजस्थान कोटा में एक निजी स्कूल हुई थी। उससे पहले पौते अमित को 15 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के होटल हर्ष प्लेस में बुलाया गया जहां आरोपी रामकिशन का आदमी एएसआई अनिल चौहान मिला।

बड़े अधिकारियों से उसकी जान पहचान
एएसाआई अनिल ने पौते को एक आंसर की दी तथा कुछ दस्तावेज प्रश्न पत्र के लिए दिए गए। परीक्षा के पास एएसआई अनिल उनके घर पर आया था। उस समय उस समय उसका बड़ा बेटा आर्मी से छुट्टी आया था। आरोपी अनिल ने उसके बड़े बेटे को बताया कि उसकी केंद्र सचिवालय, एसएससी और दिल्ली पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों से उसकी जान पहचान है और वह पैसे लेकर नौकरी लगवाता है। उसका बेटा आरोपी अनिल के झांसे में आ गया और अपने रिश्तेदारों को उसके बारे में बता दिया। इसके बाद 18 बेरोजगारों ने उसने दिल्ली पुलिस, डीआरडीओ, एलडीसी क्लर्क, सीजेएल इंसपेक्टर पद पर नौकरी का झांसा दिलाने के नाम पर एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 700 रुपये ऐंठ लिए। शिकायकर्ता ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों ने सभी पैसे अलग अलग खातों और अलग-अलग फर्म के अंदर डलवाये थे।

आरोपी पर राजस्थान में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आरोप लगाया कि इन लोगों ने पूरे देश अंदर नौकरी लगवाने के नाम पर बहुत बड़ी गैंग बनाई हुई है जो बेरोजगार लोगो को नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अनिल सिंह चौहान निवासी आसलवास तहसील सूरजगढ़ के खिलाफ फरवरी 2023 में झुंझुनू जिले के बुआना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसके अलावा 18 जनवरी 2023 को जयपुर के गलता गेट थाने में अनिल एवं कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें