{"_id":"639090416aa79d5c5e4ad9fc","slug":"food-security-and-cia-team-raid-in-mahendragarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: खाद्य सुरक्षा व सीआईए टीम ने मारा छापा, 155 किलोग्राम घी के साथ दो काबू, नकली होने की आशंका","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
महेंद्रगढ़: खाद्य सुरक्षा व सीआईए टीम ने मारा छापा, 155 किलोग्राम घी के साथ दो काबू, नकली होने की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 07 Dec 2022 07:06 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
घी 10 टीन व एक कैन में डाला गया था। रिवासा पुल के नीचे से अस्थायी झुग्गियों में छापा मारा गया। परिवार से बरामद दस्तावेजों में स्थानीय पता मिला है।
महेंद्रगढ़ क्षेत्र में प्रवासी लोगों द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा है। पिछले छह माह के दौरान सीआईए एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीमों की छापेमारी में तीन मामले सामने आ चुके हैं।
बुधवार को सीआईए व खाद्य सुरक्षा अधिकारी व शहर थाना की संयुक्त टीमों ने महेंद्रगढ़ के साथ लगते गांव रिवासा पुल के नीचे से दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान भोला निवासी रेलवे के सामने कच्ची बस्ती, गिर्वा उदयपुर राजस्थान व विकास के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को 155 किलोग्राम घी के साथ काबू किया, जो नकली होने की आशंका है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक गोविंद सिंह, शहर थाना प्रभारी देवेंद्र व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी की टीम ने रिवासा पुल के नीचे से दो लोगों को काबू किया। घी के मौके से 10 टीन व एक कैन बरामद की गई। पुलिस ने काबू किए गए युवकों से बरामद घी के सभी टीनों से एक-एक सैंपल लिया गया।
डॉ. दीपक चौधरी की देखरेख में टीम द्वारा सील लगाकर घी के सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया। टीम द्वारा आरोपियों से बरामद दस्तावेजों में स्थानीय पता भी पाया गया है। ऐसे में ये लोग आखिर किस आधार पर स्थानीय दस्तावेज बनवाने में कामयाब होते हैं यह भी संदेह के घेरे में है।
छह माह में पकड़े गए तीन मामले, सभी के राजस्थान से कनेक्शन
बता दें कि पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त छापेमारी के दौरान पिछले छह माह में तीन मामले पकड़े गए हैं। इन तीनों मामलों में राजस्थान के प्रवासी लोग शामिल पाए गए हैं जो क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे हैं। आरोपियों द्वारा वनस्पति तेल सहित अन्य प्रकार की मिलावट करके बड़े स्तर पर घी तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में 300 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक्री किया जा रहा है। गत जुलाई माह में शहर की हरिराम कॉलोनी से 160 किलोग्राम व अगस्त माह में सिगड़ी स्थित झुग्गीयों से 100 किलोग्राम व अब रिवासा पुल के नीचे से 155 किलोग्राम नकली घी बरामद किया गया है।
जांच के लिए भेजे सैंपल, दो सप्ताह में मिलेगी रिपोर्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ की गई छापेमार कार्रवाई में 155 किलोग्राम घी बरामद हुआ है। घी के छह सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। दो सप्ताह में रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उनकी अपील है कि यदि किसी को भी इस तरह की संदिग्ध खाद सामग्री मिले तो शीघ्रता से इसकी सूचना खाद सुरक्षा विभाग को दें ताकि समय रहते नकली खाद सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रिवासा पुल के नीचे झुग्गी-झोंपड़ियों में नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना पर शीघ्रता से एसपी विक्रांत भूषण के आदेशों पर शहर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व खाद सुरक्षा विभाग के डॉ. दीपक चौधरी के साथ मिलकर टीम बनाई। मौके पर पहुंचे तो दस टीन व एक कैन में घी रखा था। दो आरोपियों को काबू किया गया है। अब रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -गोविंद सिंह, सीआईए इंजार्ज, महेंद्रगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।