{"_id":"6423f92e8369582c8203c499","slug":"cyber-gang-active-in-narnaul-lakhs-stolen-from-accounts-of-five-people-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नारनौल में साइबर गिरोह सक्रिय: पांच लोगों के खातों से लाखों उड़ाए, अलग-अलग केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
नारनौल में साइबर गिरोह सक्रिय: पांच लोगों के खातों से लाखों उड़ाए, अलग-अलग केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 29 Mar 2023 02:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रेवाड़ी पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पावेरा निवासी विक्रांत ने पुलिस में शिकायत दी है कि 17 फरवरी को उसकी बड़ी बहन विनीता के मोबाइल पर फोन आया और फोन पर व्यक्ति ने मेरी बहन से बोला कि आपके पापा को मुझे 12 हजार रुपए देने हैं।
नारनौल क्षेत्र के अलग-अलग एरिया में लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खातों से लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायतों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अटेली के ग्राम खारीवाड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी दक्ष मोबाईल की दुकान नया बस स्टैंड अटेली पर स्थित है। उसकी दुकान पर 3 मार्च को करीब 2 बजे लखेंद्र निवासी ग्राम कान्हडवास तहसील कोसली जिला रेवाड़ी हरियाणा का है, वह उसकी दुकान पर आया। उसको किसी रजनी दास अकाउंट नंबर एचडीएफसी बैंक कोलकता का है, में ट्रांसफर करवाने आया थे।
पुलिस मामलों की जांच में जुटी
उसने उपरोक्त अकाउंट में 40 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए थे। उसने राशि ट्रांसफर करने के बाद कहा कि राशि ट्रांसफर मत करना। जिसके खाते में राशि डालनी है, उसकी मृत्यु हो गई है। उसने कहा कि आपके पैसे 10 मिनट में आपके अकाउंट में वापसी करवा रहा हूँ। उसके बाद उसने कहा कि मेरा फोन चार्ज नहीं है। उसको चार्ज में लगाने के बाद वह व्यक्ति करीब 20-25 मिनट वहां पर बैठा रहा। इस दौरान मैंने उसे कहा कि पैसे नहीं आए हैं। वह बोला कि अभी आने वाले हैं और वह बाहर घूमने लग गया।
कुछ देर बात मैंने देखा कि वह व्यक्ति बाहर नहीं था। मैने उपरोक्त व्यक्ति की आसपास तलाश की तो वह नहीं मिला। वह जिस व्यक्ति का मोबाइल लेकर आया था, उसका नाम बब्लू निवासी गांव मुगवारी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश है। यह व्यक्ति उसके साथ रेवाड़ी में मजदूरी का कार्य करता है। यह भी इसके साथ मिला हुआ है।पुलिस ने शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सामान व शॉपिंग पर छूट देने के नाम पर 65 हजार हड़पे
सामान व शॉपिंग पर छूट देने के नाम पर एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शास्त्री नगर नारनौल निवासी रामेश्वर ने पुलिस में शिकायत दी है कि 18 मार्च 2023 को उसके बेटे मोहित के पास फोन आया कि आपके मोबाइल नंबर पर फ्री सामान और शॉपिंग की छूट मिल रही है। आप मेरे पास इस अकाउंट नंबर में 5530 रुपए डाल दो। उसने पहले 5530, फिर 11019, 14490, 14490, 20 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है।
ज्यादा राशि डालने के बहाने निकलवाए 48 हजार, अज्ञात पर केस दर्ज
महिला को पिता का जानकार बताकर ज्यादा राशि खाते में डालने का झांसा देकर अज्ञात ने 48 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। नांगल चौधरी निवासी सुशीला ने पुलिस में शिकायत दी है कि 16 मार्च को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके पापा की पेमेंट आई है और उसने खाते में ज्यादा राशि डाल दिए हैं। उक्त व्यक्ति ने उससे पहले 100, फिर एक हजार, 16900, 20 हजार व 10 हजार रुपए कुल 48 हजार रुपए निकलवाए। बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति ने फ्राड किया है। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
नकली मैसेज भेजकर खाते से 48 हजार निकलवाए, केस दर्ज
पिता का जानकार बताकर एक व्यक्ति को नकली मैसेज भेजकर खाते से 8 हजार रुपए निकलवा। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम पावेरा निवासी विक्रांत ने पुलिस में शिकायत दी है कि 17 फरवरी को उसकी बड़ी बहन विनीता के मोबाइल पर फोन आया और फोन पर व्यक्ति ने मेरी बहन से बोला कि आपके पापा को मुझे 12 हजार रुपए देने हैं।
उनका फोन-पे काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बोला है कि आप मेरी बेटी के नंबर पर पेमेंट कर दो तो मेरी बहन ने बोला ठीक है आप मेरे नंबर पर पेमेंट कर दीजिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहन के नंबर पर 10000 और 20000 रुपए भेजने का नकली मैसेज फारवर्ड किए और बोला कि बेटा गलती से 2 हजार रुपए की जगह मैंने 20 हजार भेज दिए है तो आप 18000 मुझे वापस भेज दो। तब मेरी बहन अपने फोन पे से 18 हजार रुपए उसको वापस करने लगी, लेकिन उसका ट्रांजेक्शन फेल हो रहा था, तब उस व्यक्ति ने बोला बेटा आप किसी ओर से पैसे ट्रांसफर करवा दो, मुझे बहुत इमरजेंसी है।
तब उसकी बहन मेरे पास आई और उसने मुझे पैसे ट्रांसफर करने को बोला। इस दौरान वो व्यक्ति भी लाइन पर था। और वो व्यक्ति बोला कि बेटा मेरा दूसरा नंबर है। आप उसी पर पैसे ट्रांसफर करवा दो। तब मैंने अपनी बहन द्वारा बताये गये उस व्यक्ति के नंबर पर 18 हजार रुपए भेज दो। उसके बाद 30 हजार रुपए का नकली मैसेज भेजा और कहा कि यह राशि भी भेज दो। इसके बाद यह राशि भी भेज दी। जब हमने खाता चेक किया तो कोई राशि नहीं आई थी और मैसेज नकली मिले। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
बीएसएफ से सेवानिवृत्त कर्मी के खाते से 52400 निकाले
गहली गांव निवासी बीएसएफ से सेवानिवृत्त कर्मी से बैंक खाते की जानकारी लेकर 52400 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गहली निवासी दारा सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह बीएसएफ से रिटायर्ड कर्मचारी हुं। एक फरवरी को मेरे मोबाइल पर एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। जिस पर उक्त मोबाइल नं. पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मेरे से बैंक के संबंध में पूछताछ की गई।
जो कुछ देर बाद मेरे बैंक खाता से मेरे बिना जानकारी के 52400 रुपये की निकासी हो गई। मेरे द्वारा इस फ्रॉड की सूचना तुरंत 1930 पर फोन करके भी की गई व इस बारे में मेरे द्वारा बैंक को भी अवगत करवाया गया। इस पर बैंक द्वारा मेरे को इस संबंध में जांच करने बारे आश्वस्त किया गया परन्तु आज तक भी मेरे पैसे मेरे खाता मे वापिस नही आए हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।