विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Cases registered to detained sarpanchs who were going to present the demands of the villages before the Chief

Mahendragarh: मुख्यमंत्री के समक्ष गांवों की मांगें रखने जा रहे सरपंचों को हिरासत में लेकर किए मामले दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 28 May 2023 01:51 AM IST
सार

दो सरपंचों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर एसोसिएशन के सदस्यों ने रोष जताया है। सरपंच बोले कि गांवों की मांगें भी सीएम तक नहीं पहुंचने दी। मंगलवार को एसपी से मुलाकात करेंगे। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सरपंचों पर अनावश्यक दबाव बनाया गया। 

Cases registered to detained sarpanchs who were going to present the demands of the villages before the Chief
यादव धर्मशाला में नारेबाजी करते विभिन्न गांवों के सरपंच - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव नांगल सिरोही में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में अपने गांवों की मांगें उठाने जा रहे दो सरपंचों को सीआईए द्वारा गिरफ्तार कर मामले दर्ज किए गए। शनिवार को 35 से अधिक गांवों के सरपंचों ने यादव धर्मशाला में एसोसिएशन की बैठक कर सरपंचों के खिलाफ दर्ज किए मामलों को रद्द करने व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



सरपंचों की मांग है कि इस घटना के पीछे जिस भी अधिकारी या नेता का हाथ है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वह अपनी मांग रखने सीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन उनकी मांगे भी सीएम तक नहीं पहुंचने दी गई। सरपंचों का कहना है कि शुक्रवार को क्षेत्र के तीन गांवों में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम था।


पिछले तीन-चार दिनों से ही कभी सीआईडी तो कभी सीआईए व पुलिस प्रशासन द्वारा सरपंचों पर अनावश्यक दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाने लगा। सरपंचों को मामले दर्ज करने का भय दिखाकर मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने दिया गया।

उन्होंने बताया कि सतनाली जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों को उठाकर उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं। सरपंचों के खिलाफ की की गई इस कार्रवाई का खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा। मंगलवार को एसपी से मिलने का भी निर्णय लिया गया।

गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोका सरपंचों का रास्ता, हिरासत में लिए
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की तरफ से उन्हें फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में अपने गांव की मुख्य मांगें लेकर सभी सरपंचों के साथ पहुंचना है।

जब वह नांगल सिरोही में आयोजित मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो जाटवास मोड़ के पास उनकी गाड़ी के आगे दो गाड़ियां लगाकर उनका रास्ता रोका गया तथा गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज दिखाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर महेंद्रगढ़ थाने में रात आठ बजे तक नजरबंद रखा तथा उनके फोन भी छीन लिए।
विज्ञापन

इसके बाद बिना किसी कारण के प्रवीण कुमार माजरा और दुलोठ अहीर के सरपंच देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ आईपीसी की धारा 107 व 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस कर्मचारियों ने भी ऊपर से दबाव होने का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि आखिर यह किस नेता के इशारे पर हुआ है।

मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे सरपंच, नहीं मिले थान प्रभारी
यादव धर्मशाला में बैठक के उपरांत सरपंच जब शहर थाना प्रभारी से मिलने के लिए पहुंचे तो थाना प्रभारी के बाहर होने का हवाला देते हुए मुलाकात भी नहीं हो पाई। सरपंचों की मांग है बिना किसी कारण के सरपंचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें रद्द किया जाए। इस अवसर खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान हसंराज, सतनाली खंड प्रधान प्रियमोहन, नंगला सरपंच बीर सिंह, जड़वा सरपंच, खंड उप प्रधान अमित जांखड़ी-धौली, राजपाल बेरी, ओमकार खेड़ा, राजकुमार जाटवास, सतीश खातोद, राहुल कुरहावटा व जोगेंद्र जोनावास सहित अनेक गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें