संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक ट्रक चालक को काबू करके उसके कब्जे से 17 किलो चूरा पोस्त व 340 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी बिहार और झारखंड से अपने ट्रक में छुपा कर नशीला पदार्थ पंजाब लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी गुरजंट सिंह निवासी करतारपुर जिला लुधियाना (पंजाब) को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।
एएनसी प्रभारी मंदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम पिपली चौक पर गश्त कर रही थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत सिंह चूरा पोस्त व अफीम बेचने का धंधा करता है। गुरजंट सिंह अपने ट्रक में बिहार व झारखंड से नशीले पदार्थ छुपाकर ला रहा है। आरोपी पिपली चौक कुरुक्षेत्र से पंजाब जाएगा। सूचना पर टीम ने पिपली चौक के पास नाकाबंदी करके नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक ट्रक आता दिखाई दिया। शक होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की और उसके ट्रक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके ट्रक से 17 किलोग्राम चूरा पोस्त व 340 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।