कुरुक्षेत्र। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट में 15 जनवरी को आयोजित अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन उम्मीदवारों की कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परिणाम ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन पर प्रकाशित किया गया है।
सेना मेडल निदेशक भर्ती अंबाला कैंट कर्नल बीएस बिष्ट ने कहा कि जिन उम्मीदवारों का परिणाम उपरोक्त परिणाम में प्रकाशित हुआ है वे आगे के दस्तावेज के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट में सुबह नौ बजे शेड्यूल अनुसार रिपोर्ट करेंगे, जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिनका रोल नंबर 140014 से 140683 तक है वे अभ्यर्थी एक फरवरी को रिपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिनका रोल नंबर 140689 से 141424 तक है वे अभ्यर्थी दो फरवरी को रिपोर्ट करेंगे, अग्निवीर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के सभी उम्मीदवार तीन फरवरी को रिपोर्ट करेंगे। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि एडमिट कार्ड के साथ 10वीं और 12वीं की मूल प्रति (मार्कशीट) और दो फोटोकॉपी अवश्य लेकर आए। परिणाम देखने के लिए ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन पर फाइनल रिजल्ट टैब पर क्लिक करके रिजल्ट सीईई जनवरी 2023 में एआरओ:आरओ (एचक्यू) अंबाला लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। संवाद