{"_id":"6428196a357d5b4e660e7846","slug":"high-speed-killed-two-students-in-sonipat-accident-happened-due-to-truck-car-collision-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेज रफ्तार ने ली दो छात्रों की जान: ट्रक-कार की टक्कर से हुआ हादसा, केयू के यूआईईटी संस्थान के थे विद्यार्थी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
तेज रफ्तार ने ली दो छात्रों की जान: ट्रक-कार की टक्कर से हुआ हादसा, केयू के यूआईईटी संस्थान के थे विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 01 Apr 2023 05:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कुरुक्षेत्र में ट्रक और कार की टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी है। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी (यूआईईटी) के दो छात्रों की कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। फरीदाबाद के सेक्टर-21 निवासी निशांत सिंह व सेक्टर-सात निवासी आदित्य जोशी कार में सवार होकर खाना खाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवेली होटल गए थे।
हवेली से खाना खाकर लौट रहे थे दोनों छात्र, ट्रक ने दूसरी साइड से आकर मारी टक्कर
प्रशांत निवासी सेक्टर-आठ फरीदाबाद ने बताया कि उनके साथ फरीदाबाद के कई साथी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को वह अपने एक साथी देव निवासी सेक्टर-तीन फरीदाबाद के साथ स्कॉर्पियो और आदित्य जोशी व निशांत सिंह होंडा सिटी में सवार होकर खाना खाकर लौट रहे थे। आदित्य कार चला रहा था तथा निशांत उसके साथ बैठा हुआ था। वे दोनों अपनी होंडा सिटी कार में उनके आगे चल रहे थे।
गलत दिशा में आ रहा था ट्रक
इसी दौरान पिपली की ओर से आए एक ट्रक चालक ने ट्रक को गलत दिशा, लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए आदित्य व निशांत सिंह की कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे वे दोनों कार में ही फंस गए। उसने राहगीरों की सहायता से कार में फंसे आदित्य जोशी व निशांत सिंह को निकालकर मौके पर एंबुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने आदित्य जोशी व निशांत सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।