लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Extortion of 50 lakhs sought from businessman Ashok Sharma in Kurukshetra

Kurukshetra: कारोबारी अशोक शर्मा से मांगी 50 लाख की रंगदारी, लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से दी धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 30 Jan 2023 06:59 PM IST
सार

कारोबारी के साथ विदेशी नंबर से लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम पर बात की गई है। रुपये न देने पर जान से माने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एसपी को शिकायत देने पहुंचे अशोक शर्मा पहलवान व अन्य लोग।
एसपी को शिकायत देने पहुंचे अशोक शर्मा पहलवान व अन्य लोग। - फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रमुख समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान से एक सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से विदेशी नंबर से कॉल व चैटिंग की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



अशोक शर्मा पहलवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास अचानक ही आरोपी ने चैटिंग की और कहा कि एक सप्ताह में 50 लाख रुपये देने होंगे। न देने पर गोली मार देने की धमकी दी है। आरोपी ने पहले कॉल की, फिर चैटिंग की। उसने लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ का नाम लिया और बहस भी की। इस मामले के बाद परिवार भी दहशत में हैं। 


बता दें कि कई वर्ष पहले भी अशोक शर्मा पहलवान के कार्यालय पर फायरिंग की गई थी तो उन्हें धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने एक शार्प शुटर को गिरफ्त में भी लिया था। दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने माना था कि वे अशोक शर्मा पहलवान की हत्या करना चाहते थे। अशोक शर्मा पहलवान ने पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा किए जाने व आरोपियों के खिलाफ जल्द व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उनके साथ उनके भाई हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा पहलवान व कईं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

एसपी ने मामले की जांच सीआईए को सौंपी
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा सीआईए को सौंपा है। उन्होंने भरोसा दिया है कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

कार्रवाई  नही हुई तो करेंगे प्रदर्शन ः पवन शर्मा
हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा पहलवान का कहना है कि अशोक शर्मा पहलवान को जान से मारने की धमकी और फिरौती का मामला बेहद गंभीर है। पुलिस ने जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई कर आरोपियों को काबू नहीं किया तो समाज की बैठक करेंगे और विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;