{"_id":"6472127fdfd5920a9100c135","slug":"dead-body-of-youth-found-on-ashes-of-pyre-at-cremation-ground-in-kurukshetra-of-haryana-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra: श्मशान घाट में चिता की राख पर मिला होमगार्ड जवान के भाई का निर्वस्त्र हालत में शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Kurukshetra: श्मशान घाट में चिता की राख पर मिला होमगार्ड जवान के भाई का निर्वस्त्र हालत में शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 27 May 2023 07:53 PM IST
सोनू रात 10 बजे घर से निकला था। 10 घंटे बाद शव मिला है। पुलिस ने भाई के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका पर पैनल से पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गांव थाना में होमगार्ड जवान के छोटे भाई की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव के ही स्वर्ग आश्रम से निर्वस्त्र बरामद हुआ। शव चिता की राख पर पड़ा हुआ था। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है।
वह शुक्रवार रात करीब 10 बजे घर से बाहर घूमने के लिए गया था। पुलिस हत्या के कयास लगाकर छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस ने भाई के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
होमगार्ड में कार्यरत पदम कुमार निवासी थाना ने बताया कि उसका छोटा भाई सोनू उसके साथ ही रहता था। उसके भाई की शादी नहीं हुई थी। पिछले कुछ समय उसका भाई बीमार चल रहा था। इस कारण वह कुछ परेशान भी रहने लगा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह घर से बाहर घूमने-फिरने के लिए गया था, मगर सुबह तक भी घर नहीं लौटा था। सुबह करीब आठ बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई का शव घर से 700-800 मीटर दूर श्मशान घाट में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया।
चिता की राख पर पड़ा था निर्वस्त्र शव
सोनू का शव चिता की राख पर निर्वस्त्र पड़ा हुआ था। उसके घुटने पीछे की तरफ मुड़े थे और घुटनों के बल पड़ा हुआ था। पास में ही उसकी लोअर और टी-शर्ट पड़ी हुई थी। पुलिस ने सोनू की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी थी। इस पर फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. नरेश सैनी और डॉ. गौरव कौशिक ने शव का पोस्टमार्टम किया। पैनल सोमवार तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।
विसरा केमिकल जांच के लिए भेजा
थाना सदर पिहोवा प्रबंधक जगदीश टामक और गुमथला गढू चौकी के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विसरा केमिकल जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेजा जाएगा। सोमवार को पैनल अपनी रिपोर्ट पुलिस के हवाले करेगा। इसके अध्यन के बाद ही पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।