पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुरुक्षेत्र। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा लाडवा में राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप कराई जाएगी। एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित सिंघल ने बताया कि हरियाणा एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग के तत्वाधान में 25 व 26 मई को लाडवा के दून पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों के लगभग 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पारितोषिक वितरण समारोह में 26 मई को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक मेहता बतौर मुख्य अतिथि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा के प्रधान राकेश खुराना विशिष्ट अतिथि होंगे। चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की की व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए तथा उनके उपाय के लिए उचित प्रबंध एसोसिएशन की तरफ से पूरे कर लिए गए हैं।