गांव कुचपुरा में एक युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई राजू वासी कुचपुरा ने बताया कि उसका छोटा भाई बलविंद्र (23) निसिंग में पेंटर था। वीरवार रात हम साथ खाना खाकर सोए थे। सुबह करीब पांच बजे मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि कि बलविंद्र घर पर नहीं है। मैं उसे ढूंढते हुए गांव में बनी पीर की मजार के पास गया तो बलविंद्र रस्सी से फंदा बना पेड़ से लटका था।
गांव कुचपुरा में एक युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के भाई राजू वासी कुचपुरा ने बताया कि उसका छोटा भाई बलविंद्र (23) निसिंग में पेंटर था। वीरवार रात हम साथ खाना खाकर सोए थे। सुबह करीब पांच बजे मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि कि बलविंद्र घर पर नहीं है। मैं उसे ढूंढते हुए गांव में बनी पीर की मजार के पास गया तो बलविंद्र रस्सी से फंदा बना पेड़ से लटका था।