बलडी बाइपास पर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को डंपर ने टक्कर मार दी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वही डंपर चालक था जिसने मेरठ रोड पर सोमवार को साइकिल सवार को टक्कर मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। सुखचैन निवासी घीसरपड़ी इंद्री ने बताया कि सोमवार को वह पत्नी प्रियंका को लेकर बाइक पर बलड़ी बाइपास पर मां प्रकाशो देवी से मिलने आया था। वह सड़क किनारे मां और पत्नी के साथ खड़ा था। तभी इंद्री की तरफ से एक डंपर आया और उसने उसकी मां प्रकाशो देवी को टक्कर मार दी। उसकी पत्नी और वह खुद भी चपेट में आ गये। लेकिन उन्हें हल्की चोट लगी। मां को गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर मेरठ रोड पर हुए सड़क हादसे में पुलिस ने जोगा नंद का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन उसका शव बिहार लेकर गये।
बलडी बाइपास पर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को डंपर ने टक्कर मार दी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वही डंपर चालक था जिसने मेरठ रोड पर सोमवार को साइकिल सवार को टक्कर मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। सुखचैन निवासी घीसरपड़ी इंद्री ने बताया कि सोमवार को वह पत्नी प्रियंका को लेकर बाइक पर बलड़ी बाइपास पर मां प्रकाशो देवी से मिलने आया था। वह सड़क किनारे मां और पत्नी के साथ खड़ा था। तभी इंद्री की तरफ से एक डंपर आया और उसने उसकी मां प्रकाशो देवी को टक्कर मार दी। उसकी पत्नी और वह खुद भी चपेट में आ गये। लेकिन उन्हें हल्की चोट लगी। मां को गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर मेरठ रोड पर हुए सड़क हादसे में पुलिस ने जोगा नंद का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन उसका शव बिहार लेकर गये।