गांव जयसिंहपुर में बिजली के ज्यादा बिल आने के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर ढाई घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे असंध-करनाल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। थाना प्रभारी जगबीर सिंह और एसडीओ सुनील कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं माने तो ट्रैफिक को फफड़ाना गांव से डायवर्ट करवा दिया। बाद में ग्रामीणों ने एसडीओ को लिखित में मांगें सौंपी। एसडीओ ने 10 दिन में टैरिफ के हिसाब से सभी बिल ठीक करने का आश्वासन दिया तो दोपहर एक बजे जाम खोल दिया गया।
जयसिंहपुर निवासी छत्रपाल सिंधड़, सुनील सिंधड़ख, सुक्रमपाल सिंह आदि ने बताया कि गांव में हर माह जिन लोगों के बिल 700 आता था उनका 7 हजार और जिनका 1000 आता था उनका 10 हजार तक आया है। वहीं अजय कुमार का बिल 63 हजार रुपए आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस माह सबसे ज्यादा बिल आए हैं। बिलों को ठीक करवाने की मांग को लेकर बुधवार ग्रामीण एसडीओ सुनील कुमार से मिले थे तो उन्होंने दो दिन में बिलों को ठीक करने का आश्वासन दिया था। वहीं बिल ठीक न करने पर जाम का अल्टीमेटम दिया था। उसी के तहत शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे हाइवे 709ए पर जाम लगाया है।
जिन ग्रामीणों के बिल ज्यादा आए हैं दोबारा ठीक किए जाएंगे। रीडिंग के हिसाब से अब 150 यूनिट तक 2.50 रुपए, 151 से 250 यूनिट तक 5.25 रुपए, 251 से 500 यूनिट तक 6.30 रुपए और 501 से 800 यूनिट तक 7.10 रुपए के हिसाब से निगम बिल बनाएगा। दस दिन में सभी बिलों को ठीक कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
-सुनील कुमार, एसडीओ, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, डिविजन 2 असंध
गांव जयसिंहपुर में बिजली के ज्यादा बिल आने के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर ढाई घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे असंध-करनाल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। थाना प्रभारी जगबीर सिंह और एसडीओ सुनील कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं माने तो ट्रैफिक को फफड़ाना गांव से डायवर्ट करवा दिया। बाद में ग्रामीणों ने एसडीओ को लिखित में मांगें सौंपी। एसडीओ ने 10 दिन में टैरिफ के हिसाब से सभी बिल ठीक करने का आश्वासन दिया तो दोपहर एक बजे जाम खोल दिया गया।
जयसिंहपुर निवासी छत्रपाल सिंधड़, सुनील सिंधड़ख, सुक्रमपाल सिंह आदि ने बताया कि गांव में हर माह जिन लोगों के बिल 700 आता था उनका 7 हजार और जिनका 1000 आता था उनका 10 हजार तक आया है। वहीं अजय कुमार का बिल 63 हजार रुपए आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस माह सबसे ज्यादा बिल आए हैं। बिलों को ठीक करवाने की मांग को लेकर बुधवार ग्रामीण एसडीओ सुनील कुमार से मिले थे तो उन्होंने दो दिन में बिलों को ठीक करने का आश्वासन दिया था। वहीं बिल ठीक न करने पर जाम का अल्टीमेटम दिया था। उसी के तहत शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे हाइवे 709ए पर जाम लगाया है।
जिन ग्रामीणों के बिल ज्यादा आए हैं दोबारा ठीक किए जाएंगे। रीडिंग के हिसाब से अब 150 यूनिट तक 2.50 रुपए, 151 से 250 यूनिट तक 5.25 रुपए, 251 से 500 यूनिट तक 6.30 रुपए और 501 से 800 यूनिट तक 7.10 रुपए के हिसाब से निगम बिल बनाएगा। दस दिन में सभी बिलों को ठीक कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
-सुनील कुमार, एसडीओ, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, डिविजन 2 असंध