नीलोखेड़ी स्थित हैफेड कॉलोनी से दो लाख रुपये के चावल चोरी कर पिकअप गाड़ी सवार बदमाश एसएचओ बुटाना के सामने से हवाई फायर करते हुए फरार हो गये। थाना प्रभारी ने बयाना चौकी तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे। बुटाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाश जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी पर कोई नंबर नहीं था।
हैफेड कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वह बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। उसने हैफेड कॉलोनी में चावलों की दुकान की हुई है। 16 फरवरी की रात करीब 12.45 बजे पिकअप गाड़ी में सवार बदमाशों ने गाड़ी का पीछे का हिस्सा मारकर शटर तोड़ दिया और फिर गाड़ी में चावल के कट्टे लोड कर लिये, जो करीब 27 से 28 क्विंटल थे। तभी उनका पड़ोसी नरेश वहां से गुजर रहा था, उसने बदमाशों को देखा। जब वह उनसे पूछने लगा की तुम कौन हो तो बदमाशों ने उसे बंदूक दिखा कर आगे जाने को कहा। उसके पड़ोसी ने तुरंत उसके पास फोन किया। वह सूचना मिलते ही अपने बेटों के साथ दुकान पर पहुंचे तो वहां से बदमाश बासमती चावल गाड़ी में भरकर निकल रहे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर बुटाना थाना प्रभारी संदीप पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश हवाई फायर करते हुये भाग गये। बदमाशों का पुलिस ने इंद्री क्षेत्र में बयाना चौकी तक पीछा किया लेकिन वहां से कई रास्ते होने के कारण बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
बदमाशों को पीछा किया गया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाये। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।
संदीप कुमार, बुटाना थाना प्रभारी।
नीलोखेड़ी स्थित हैफेड कॉलोनी से दो लाख रुपये के चावल चोरी कर पिकअप गाड़ी सवार बदमाश एसएचओ बुटाना के सामने से हवाई फायर करते हुए फरार हो गये। थाना प्रभारी ने बयाना चौकी तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे। बुटाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाश जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी पर कोई नंबर नहीं था।
हैफेड कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वह बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। उसने हैफेड कॉलोनी में चावलों की दुकान की हुई है। 16 फरवरी की रात करीब 12.45 बजे पिकअप गाड़ी में सवार बदमाशों ने गाड़ी का पीछे का हिस्सा मारकर शटर तोड़ दिया और फिर गाड़ी में चावल के कट्टे लोड कर लिये, जो करीब 27 से 28 क्विंटल थे। तभी उनका पड़ोसी नरेश वहां से गुजर रहा था, उसने बदमाशों को देखा। जब वह उनसे पूछने लगा की तुम कौन हो तो बदमाशों ने उसे बंदूक दिखा कर आगे जाने को कहा। उसके पड़ोसी ने तुरंत उसके पास फोन किया। वह सूचना मिलते ही अपने बेटों के साथ दुकान पर पहुंचे तो वहां से बदमाश बासमती चावल गाड़ी में भरकर निकल रहे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर बुटाना थाना प्रभारी संदीप पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश हवाई फायर करते हुये भाग गये। बदमाशों का पुलिस ने इंद्री क्षेत्र में बयाना चौकी तक पीछा किया लेकिन वहां से कई रास्ते होने के कारण बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
बदमाशों को पीछा किया गया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाये। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।
संदीप कुमार, बुटाना थाना प्रभारी।