कोरोना ने बुधवार को दो और मरीजों की जान ले ली। इनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं 74 नये केस आये हैं। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है, 855 एक्टिव हो गए हैं। राहत की बात है कि बुधवार को 158 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। अब तक 6344 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।
सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से संदिग्ध 73777 के सैंपल लिए गए इनमें से 65271 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7305 मामले पॉजिटिव हैं। जिन दो मरीजों की मौत हुई इनमें एक 56 वर्षीय मूनक निवासी पुरुष है, जिसे 27 सितंबर को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे वेंटीलेटर सपोर्ट दी गई लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार 45 वर्षीय गांव अरजाहेड़ी निवासी महिला को 28 सितंबर को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते दाखिल किया था। महिला को शुगर ज्यादा था और बीपी की भी बीमारी थी। उसे भी वेंटीलेटर की सपोर्ट दी गई लेकिन महिला की मौत हो गई।
प्लाईवुड फैक्ट्री सेंचुरी में 13 और केएफसी से एक संक्रमित
कोरोना के नये मामलों में नई चेन तरावड़ी स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री सेंचुरी में 13 और कर्मी संक्रमित मिले हैं। साथ ही केएफसी से एक, सेक्टर-6 से बिजनेसमैन, एक्सिस बैंक से एक, निगदू के गायत्री पब्लिक स्कूल से एक, गुनियाना से एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला संक्रमित है। चदका से आशा वर्कर, सेक्टर-13 से आर्किटेक्ट और सेक्टर 6 से दुकान समेत 74 नये मामले सामने आये हैं।
कोरोना ने बुधवार को दो और मरीजों की जान ले ली। इनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं 74 नये केस आये हैं। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है, 855 एक्टिव हो गए हैं। राहत की बात है कि बुधवार को 158 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। अब तक 6344 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।
सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से संदिग्ध 73777 के सैंपल लिए गए इनमें से 65271 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7305 मामले पॉजिटिव हैं। जिन दो मरीजों की मौत हुई इनमें एक 56 वर्षीय मूनक निवासी पुरुष है, जिसे 27 सितंबर को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे वेंटीलेटर सपोर्ट दी गई लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार 45 वर्षीय गांव अरजाहेड़ी निवासी महिला को 28 सितंबर को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते दाखिल किया था। महिला को शुगर ज्यादा था और बीपी की भी बीमारी थी। उसे भी वेंटीलेटर की सपोर्ट दी गई लेकिन महिला की मौत हो गई।
प्लाईवुड फैक्ट्री सेंचुरी में 13 और केएफसी से एक संक्रमित
कोरोना के नये मामलों में नई चेन तरावड़ी स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री सेंचुरी में 13 और कर्मी संक्रमित मिले हैं। साथ ही केएफसी से एक, सेक्टर-6 से बिजनेसमैन, एक्सिस बैंक से एक, निगदू के गायत्री पब्लिक स्कूल से एक, गुनियाना से एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला संक्रमित है। चदका से आशा वर्कर, सेक्टर-13 से आर्किटेक्ट और सेक्टर 6 से दुकान समेत 74 नये मामले सामने आये हैं।