{"_id":"5fd678f88ebc3e3eb36770af","slug":"train-route-changed-karnal-news-knl53946535","type":"story","status":"publish","title_hn":"नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ ट्रेन का समय व मार्ग बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ ट्रेन का समय व मार्ग बदला
दक्षिण मध्य रेलवे ने नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ ट्रेन नंबर 02715/16 का मार्ग परिवर्तित करने के साथ समय में बदलाव किया है। एक जनवरी 2021 से यह ट्रेन नए समय के साथ चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर जाएगी, जबकि पहले यह ट्रेन करनाल से अंबाला, राजपुरा, सरहिंद, खन्ना, लुधियाना होते हुए अमृतसर जाती थी। ट्रेन नंबर 02515 नांदेड़-अमृतसर एक जनवरी से और ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ के संचालन में किए गए बदलाव तीन जनवरी से प्रभावी होेंगे। डाउन में यह ट्रेन सुबह 11.00 बजे और अप साइड में दोपहर 2.50 बजे करनाल स्टेशन पर रुकती है। नई समय सारिणी के अनुसार डाउन में सुबह 10.45 बजे और अप साइड में दोपहर 12.44 बजे करनाल स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। पूर्व के समय की अपेक्षा डाउन साइड में इसका समय 15 मिनट पहले व अप साइड में दो घंटे पांच मिनट पहले हो जाएगा। रेल यात्री संघ करनाल के पदाधिकारी हितेष श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त ट्रेन के रूट में बदलाव से चंडीगढ़ के लिए स्थानीय यात्रियों को एक और ट्रेन जरूर मिली है, लेकिन राजपुरा, सरहिंद व खन्ना शहर छूट जाएंगे।
दक्षिण मध्य रेलवे ने नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ ट्रेन नंबर 02715/16 का मार्ग परिवर्तित करने के साथ समय में बदलाव किया है। एक जनवरी 2021 से यह ट्रेन नए समय के साथ चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर जाएगी, जबकि पहले यह ट्रेन करनाल से अंबाला, राजपुरा, सरहिंद, खन्ना, लुधियाना होते हुए अमृतसर जाती थी। ट्रेन नंबर 02515 नांदेड़-अमृतसर एक जनवरी से और ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ के संचालन में किए गए बदलाव तीन जनवरी से प्रभावी होेंगे। डाउन में यह ट्रेन सुबह 11.00 बजे और अप साइड में दोपहर 2.50 बजे करनाल स्टेशन पर रुकती है। नई समय सारिणी के अनुसार डाउन में सुबह 10.45 बजे और अप साइड में दोपहर 12.44 बजे करनाल स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। पूर्व के समय की अपेक्षा डाउन साइड में इसका समय 15 मिनट पहले व अप साइड में दो घंटे पांच मिनट पहले हो जाएगा। रेल यात्री संघ करनाल के पदाधिकारी हितेष श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त ट्रेन के रूट में बदलाव से चंडीगढ़ के लिए स्थानीय यात्रियों को एक और ट्रेन जरूर मिली है, लेकिन राजपुरा, सरहिंद व खन्ना शहर छूट जाएंगे।