कोहरे का कहर: चार सड़क हादसों में तीन की मौत, दो गंभीर
-चारों हादसों के शिकार बाइक पर थे सवार, दो मामलों में बाइक सड़क पर खड़े वाहनों में भिड़ी, एक को पिकअप और दूसरे को बाइक ने मारी टक्कर
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। बुधवार शाम से छाया घना कोहरा जानलेवा हो गया। मकर संक्रांति की सुबह भी कोहरे की चादर में लिपटी रही। दृष्यता बेहद कम होने के कारण जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए चार सड़क हादसों में तीन जिंदगिया खत्म हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार लोग बाइक पर थे। दो मामलों में बाइक सड़क पर खड़े वाहनों में भिड़ी। जबकि एक मामले में बाइक को पिकअप और दूसरे में बाइक को दूसरी बाइक ने ही पीछे से टक्कर मार दी।
मामला-1
जीजा को दवाई दिलाने आ रहे साले की मौत
-जींद के खातला का रहने वाला है मृतक, गैस सिलिंडर से लोड खड़ी ट्राली में घुसी थी बाइक
करनाल। जीजा को दवाई दिलाने करनाल आ रहे जींद के खातला गांव निवासी व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे, करनाल में घोघड़ीपुर के पास गैस सिलिंडर से लोड खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर हो गई। गंभीर हालत में घायल को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना वीरवार सुबह करीब 9 बजे की है। सोनीपत के गोहाना के वार्ड 11 निवासी रणधीर सिंह साले सतपाल (55) वासी खातला जिला जींद के साथ बाइक एचआर 33 सी 3327 पर सवार होकर गांव खातला से करनाल आ रहे थे। बाइक सतपाल चला रहा था। घोघडीपुर से थोड़ा आगे करनाल की तरफ पहुंचे, तो बाइक सड़क पर गैस सिलिंडर से लदी ट्रैक्टर-ट्राली एचआर 05 वाई 0692 में जा घुसी। टक्कर लगते ही सतपाल को सिर में काफी चोट आई, जबकि रणधीर बाल-बाल बचा। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रणधीर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर और लाइट भी नहीं थी। इसी कारण हादसा हुआ है। रणधीर ने बताया कि उसे काफी समय से छाती में दर्द रहता है। इसके इलाज के लिए उसे करनाल में देसी दवाई लेने के लिए बताया गया। वे एक दिन पहले ही साले सतपाल के यहां आए थे। ताकि सुबह उसके साथ जाकर चैकअप करा दवाई ला सकें। लेकिन रास्ते में हुए दर्दनाक हादसे हो गया।
मामला-2
पिकअप ने मारी बाइक सवार दोस्तों को टक्कर, एक की मौत
-कैथल के आहूं गांव के रहने वाले हैं दोनों
करनाल। काछवा रोड पर पिकअप ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। जिसमें कैथल के आहूं गांव निवासी एक दोस्त की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है। वीरवार शाम 25 वर्षीय विक्रम और 32 वर्षीय रविंद्र करनाल से अपने घर जा रहे थे। काछवा के पास पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। जबकि रविंद्र की हालत गंभीर होने पर आईसीयू में दाखिल किया गया। विक्रम के चाचा शमशेर के अनुसार, वे स्टील शटरिंग का काम करते थे। इसी सिलसिले में करनाल आए थे। विक्रम की चार साल पहले शादी हुई थी।
मामला-3
ड्यूटी से लौट रहे अकाउंटेंट की मौत
-पीछे से दूसरी बाइक ने मारी थी टक्कर
करनाल। तरावड़ी की एक राइस मिल के अकाउंटेंट की ड्यूटी के बाद रात को घर आते हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जुंडला गेट भाट मोहल्ला निवासी संजीव कुमार बाइक पर घर आ रहा था, उसे पीछे से अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। तरावड़ी थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई पवन कुमार के अनुसार, संजीव कुमार मधु इंटर प्राइजिज तरावड़ी में अंकाउंटेंट था। रोज की तरह वह बुधवार भी देर शाम बाइक पर घर आ रहा था। रिलायंस पेट्रोलपंप से करीब 200 मीटर आगे अन्य बाइक ने पीछे से टक्कर मारी। मृतक के भाई पवन ने बताया कि वे चार भाई और एक बहन हैं। सभी शादीशुदा हैं।
मामला-4
खड़े ट्रक में घुसी बाइक, हालत गंभीर
करनाल। गांव घोघड़ीपुर के नजदीक वीरवार सुबह धुंध में हुए दूसरे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। इसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जाणी गांव का व्यक्ति रोज की तरह बाइक पर करनाल सेक्टर-3 में ड्यूटी आ रहा था। घोघड़ीपुर गांव के पास उसकी सड़क पर खड़े एक ट्रक में बाइक घुस गई। जिससे उसके सिर पर काफी चोटें आई हैं। घायल हालत में उसे करनाल के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सावधान, कोहरे में सड़क पर वाहन खड़ा न करें-
-हाइवे हो या फिर लिंक मार्ग, अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि लोग घना कोहरा होने या फिर वाहन खराब होने की स्थिति में जहां के तहां ही वाहन को खड़ा कर देते हैं, जो पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देते, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। वाहनों चालकों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि वह कम से कम धुंध के बीच वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें।