मूनक थाना क्षेत्र के गांव गगसीना में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर तीन लोगों की हत्या कर दी। वहीं 9 लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को रेफर कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने मौके पर मौजूद दो मृतकों के शवों को उठाने नहीं दिया। वे वारदात के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मूनक थाना प्रभारी को सस्पेंड करने व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। करीब पांच घंटे बाद एसपी गंगाराम पुनिया मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांग पर मूनक थाना प्रभारी एसआई कुलदीप को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दे दिए। तब जाकर ग्रामीणों ने मृतकों के शव उठाने दिए। गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही विरेंद्र की शिकायत पर गोली चलाने वाले एक पक्ष के करीब 37 नामजद समेत 10 अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पौने तीन एकड़ में है जमीन
-गांव गगसीना में किसना और खान दो पानों (पक्षों) के बीच काफी समय से पौने तीन एकड़ जमीन पर विवाद चल रहा है। जुलाई महीने में बिजली के खंभे लगाने को लेकर भी दोनों पानों के बीच बिजली निगम कार्यालय में झगड़ा हुआ था और इस मामले में घरौंडा थाना में मामला दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे किसना पक्ष के बलराज, प्रवीण, दिलबाग, धन सिंह आदि उस जमीन पर नींव खोदने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में खुदाई करने लगे। लेकिन उस जमीन पर आरोपी राममेहर ने अपने मकान के सामने दीवार खड़ी की थी। जब किसना पक्ष के लोग उस दीवार को गिराने लगे तो झगड़ा हो गया। आरोपी युद्धवीर, जसबीर, रणधुल, राममेहर सहित अन्य ने गोलियों बरसा दी। जिससे बलराज (55), दिलबाग (55), प्रवीण (25) की मौत हो गई और धन सिंह, दयानंद, रुपचंद, बलिंद्र, सुलतान, नवीन, सुरेंद्र, लखविंद्र व हरविंद्र घायल हो गए। गोली चलने के दौरान मूनक थाना प्रभारी एसआई कुलदीप भी अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद थे।
-जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। परिजनों ने मूनक थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाये हैं। इसलिए उन्हें सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।
मूनक थाना क्षेत्र के गांव गगसीना में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर तीन लोगों की हत्या कर दी। वहीं 9 लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को रेफर कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने मौके पर मौजूद दो मृतकों के शवों को उठाने नहीं दिया। वे वारदात के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मूनक थाना प्रभारी को सस्पेंड करने व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। करीब पांच घंटे बाद एसपी गंगाराम पुनिया मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांग पर मूनक थाना प्रभारी एसआई कुलदीप को सस्पेंड कर जांच के निर्देश दे दिए। तब जाकर ग्रामीणों ने मृतकों के शव उठाने दिए। गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही विरेंद्र की शिकायत पर गोली चलाने वाले एक पक्ष के करीब 37 नामजद समेत 10 अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पौने तीन एकड़ में है जमीन
-गांव गगसीना में किसना और खान दो पानों (पक्षों) के बीच काफी समय से पौने तीन एकड़ जमीन पर विवाद चल रहा है। जुलाई महीने में बिजली के खंभे लगाने को लेकर भी दोनों पानों के बीच बिजली निगम कार्यालय में झगड़ा हुआ था और इस मामले में घरौंडा थाना में मामला दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे किसना पक्ष के बलराज, प्रवीण, दिलबाग, धन सिंह आदि उस जमीन पर नींव खोदने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में खुदाई करने लगे। लेकिन उस जमीन पर आरोपी राममेहर ने अपने मकान के सामने दीवार खड़ी की थी। जब किसना पक्ष के लोग उस दीवार को गिराने लगे तो झगड़ा हो गया। आरोपी युद्धवीर, जसबीर, रणधुल, राममेहर सहित अन्य ने गोलियों बरसा दी। जिससे बलराज (55), दिलबाग (55), प्रवीण (25) की मौत हो गई और धन सिंह, दयानंद, रुपचंद, बलिंद्र, सुलतान, नवीन, सुरेंद्र, लखविंद्र व हरविंद्र घायल हो गए। गोली चलने के दौरान मूनक थाना प्रभारी एसआई कुलदीप भी अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद थे।
-जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ घायल हैं। परिजनों ने मूनक थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाये हैं। इसलिए उन्हें सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।