10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
असंध। असंध उपमंडल के निकट गांव की एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर मुकेश देवी ने देते बताया कि पीड़ित लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक छात्रा को जबरन एक दुकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना की जानकारी पीड़ित लड़की ने परिजनों को घर जाकर दी। परिजन छात्रा को लेकर महिला थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल भी करवा दिया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज करवा दिये गये हैं। इंस्पेक्टर मुकेश देवी के अनुसार आरोपी के खिलाफ बलात्कार पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।