कैथल रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आवासों में चोरों ने धावा बोल दिया। एक के बाद एक चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जेवर-नकदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। साथ ही अब अधिकारियों की ओर से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
जुंडला पुलिस चौकी में तैनात विजय ने रामनगर थाने में दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी की रात को वह जुंडला पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात था। उसके परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारी में असंध गये हुये थे। अगले दिन सुबह जब वह क्वाटर नंबर-58 में आया तो देखा कि उसके क्वाटर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। जब क्वाटर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। घर से चोर 4.5 तोले सोने का सेट चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पुलिस लाइन के ही क्वाटर नंबर-86,93 और 182 में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चार पुलिस कर्मियों के घर में चोरी की वारदात से अफसरों की भी नींद उड़ गई है। मामले में शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी के दावे किये जा रहे हैं।
पुलिसकर्मी बोला- बेटी की शादी के लिये बनाया था कीमती सेट
पुलिस कर्मी विजय ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिये 4.5 तोले का सोने का कीमती सेट बनवाया था, जिसे चोर चोरी कर ले गये। उन्होंने बताया कि इससे अलग भी काफी सामान चोरी कर ले गये।
डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक के कर्मी रहते हैं पुलिस लाइन में
कैथल रोड स्थित नई पुलिस लाइन में करीब 374 क्वाटर बने हुये हैं। इन क्वाटरों में डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक के कर्मी व अधिकारी रहते हैं। पुलिस लाइन में 264 क्वाटर कांस्टेबल व सिपाही के, 12 इंस्पेक्टरों के, दो डीएसपी के, 48 एएसआई व एसआई के व 48 फोर्थ क्लास कर्मचारियों के क्वाटर हैं।
बड़ा सवाल कड़ी सुरक्षा के बीच भी चोरी
पुलिस लाइन में बने क्वाटरों के लिये सुरक्षा कर्मी भी गेट पर तैनात हैं। ऐसे में चोर चार क्वाटरों से सामान चोरी कर फरार हो गये यह पुलिस के लिये बड़ा सवाल है। जब पुलिस के घर में ही चोरी होने लगेगी तो आम आदमी के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे।
पुलिस लाइन के चार क्वाटरों में चोरी का मामला सामने आया है। इन मामलों में गहनता से जांच की जा रही है। सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों के आवास में चोरी गंभीर मामला है। जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।
कैथल रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आवासों में चोरों ने धावा बोल दिया। एक के बाद एक चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जेवर-नकदी समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। साथ ही अब अधिकारियों की ओर से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
जुंडला पुलिस चौकी में तैनात विजय ने रामनगर थाने में दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी की रात को वह जुंडला पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात था। उसके परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारी में असंध गये हुये थे। अगले दिन सुबह जब वह क्वाटर नंबर-58 में आया तो देखा कि उसके क्वाटर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। जब क्वाटर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। घर से चोर 4.5 तोले सोने का सेट चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पुलिस लाइन के ही क्वाटर नंबर-86,93 और 182 में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चार पुलिस कर्मियों के घर में चोरी की वारदात से अफसरों की भी नींद उड़ गई है। मामले में शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी के दावे किये जा रहे हैं।
पुलिसकर्मी बोला- बेटी की शादी के लिये बनाया था कीमती सेट
पुलिस कर्मी विजय ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिये 4.5 तोले का सोने का कीमती सेट बनवाया था, जिसे चोर चोरी कर ले गये। उन्होंने बताया कि इससे अलग भी काफी सामान चोरी कर ले गये।
डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक के कर्मी रहते हैं पुलिस लाइन में
कैथल रोड स्थित नई पुलिस लाइन में करीब 374 क्वाटर बने हुये हैं। इन क्वाटरों में डीएसपी से लेकर कांस्टेबल तक के कर्मी व अधिकारी रहते हैं। पुलिस लाइन में 264 क्वाटर कांस्टेबल व सिपाही के, 12 इंस्पेक्टरों के, दो डीएसपी के, 48 एएसआई व एसआई के व 48 फोर्थ क्लास कर्मचारियों के क्वाटर हैं।
बड़ा सवाल कड़ी सुरक्षा के बीच भी चोरी
पुलिस लाइन में बने क्वाटरों के लिये सुरक्षा कर्मी भी गेट पर तैनात हैं। ऐसे में चोर चार क्वाटरों से सामान चोरी कर फरार हो गये यह पुलिस के लिये बड़ा सवाल है। जब पुलिस के घर में ही चोरी होने लगेगी तो आम आदमी के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे।
पुलिस लाइन के चार क्वाटरों में चोरी का मामला सामने आया है। इन मामलों में गहनता से जांच की जा रही है। सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों के आवास में चोरी गंभीर मामला है। जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।