मेरठ रोड पर नगला मेघा के समीप मंगलवार शाम दो बदमाशों ने देसी कट्टे के बल पर एक व्यक्ति से 10300 रुपये लूट लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव टीकरी निवासी राममेहर ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है। ड्यूटी के बाद जब शाम करीब सात बजे घर जा रहा था नगला मेघा मेरठ रोड पर बाइक सवार दो व्यक्ति आये। और यमुना पुल का रास्ता पूछने के बहाने रुकवा लिया। जब रास्ता बताने लगा तो एक ने देसी कट्टा तान दिया और जेब से 10300 रुपये लूटकर फरार हो गये। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर तरावड़ी के दयानगर निवासी संजीव ने बताया कि उसने गांव तखाना में मेडिकल स्टोर खोला है। 9 नवंबर को जब वह स्टोर से घर वापस आ रहा था कुछ लोगों ने डंडों से हमला कर दो हजार रुपये छीन लिए। आरोपियों में से वह तीन को जानता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मेरठ रोड पर नगला मेघा के समीप मंगलवार शाम दो बदमाशों ने देसी कट्टे के बल पर एक व्यक्ति से 10300 रुपये लूट लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव टीकरी निवासी राममेहर ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है। ड्यूटी के बाद जब शाम करीब सात बजे घर जा रहा था नगला मेघा मेरठ रोड पर बाइक सवार दो व्यक्ति आये। और यमुना पुल का रास्ता पूछने के बहाने रुकवा लिया। जब रास्ता बताने लगा तो एक ने देसी कट्टा तान दिया और जेब से 10300 रुपये लूटकर फरार हो गये। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर तरावड़ी के दयानगर निवासी संजीव ने बताया कि उसने गांव तखाना में मेडिकल स्टोर खोला है। 9 नवंबर को जब वह स्टोर से घर वापस आ रहा था कुछ लोगों ने डंडों से हमला कर दो हजार रुपये छीन लिए। आरोपियों में से वह तीन को जानता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।