करनाल-जींद हाईवे पर प्यौंत गांव के समीप टोल टैक्स प्लाजा बनने के बाद आसपास के ग्रामीणों को चिंता है कि कहीं उनसे भी टैक्स न वसूला जाए। प्यौंत और गुल्लरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के फास्टैग वाले वाहनों के लिए मासिक पास बनाने की बात कही जा रही है। उनकी मांग है कि उनसे टैक्स न वसूला जाए। दूसरी ओर प्यौंत से गुल्लरपुर से होते हुए एक सड़क वापस हाईवे पर मिलती है। इन दोनों गांवों से यह सड़क चार किलोमीटर में पड़ती है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि टैक्स बचाने के चक्कर में कार व छोटे वाहन चालक इस सड़क पर आने का प्रयास करेंगे। इससे उनकी दिक्कतें बढे़ंगी। टोल टैक्स प्लाजा प्यौंत व गुल्लरपुर मोड़ के बीच स्थापित किया गया है। वहीं प्यौंत से वाया गुल्लरपुर सड़क से होते हुए टोल प्लाजा से सौ मीटर आगे हाईवे पर कार व छोटे वाहन जा सकते हैं। ग्रामीणों को इस बात का डर है कि गांव की सड़क संकरी होने और इसके बीचोंबीच असंख्य बिजली पोल के कारण हादसे हो सकते हैं। वहीं गांव में सड़क के साथ ही उनके घरों के दरवाजे हैं। जिससे बच्चों के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
समीपवर्ती गांवों के फास्टैग लगे वाहनों का बनेगा मासिक पास
टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर दायरे में आने वाले ग्रामीणों के निजी वाहनों के लिए 275 रुपये का मासिक पास बनेगा। इसके लिए फास्टैग जरूरी है। करनाल जिले के सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह छूट आने-जाने पर 25-25 प्रतिशत होगी। इन वाहनों पर भी फास्टैग अनिवार्य है। वाहन की नंबर प्लेट व पंजीकरण से जांचा जाएगा कि यह करनाल जिले का है। बिना फास्टैग वाले किसी भी वाहन की क्रासिंग कैशलेन से होगी। उसका वापसी में भी पूरा पैसा लगेगा। वहीं सफेद प्लेट पर नंबर अंकित वाले वाहनों का पूरा टैक्स लगेगा।
- मनोज तोमर, टोल प्लाजा मैनेजर
ग्रामीणों के लिए माफ हो टैक्स
आसपास के ग्रामीणों के वाहनों का टोल टैक्स माफ होना चाहिये। उनकी कृषि भूमि टोल प्लाजा से आगे है। दिन-रात बार-बार खेतों में आना-जाना होता है। जिससे वह परेशान हो जाएंगे।
-रामकुमार, ग्रामीण, प्यौंत
हादसों का बढ़ेगा अंदेशा
प्यौंत से गुल्लरपुर व हईवे तक चार किलोमीटर अलग सड़क है। टोल टैक्स से बचने के लिए वाहन चालक उनके गांव में घुसेंगे। यह सड़क बहुत संकरी है और सड़क पर बिजली पोल खड़े हैं। जिससे हादसों का डर रहेगा।
-बलबीर सिंह, ग्रामीण, प्यौंत
करनाल-जींद हाईवे पर प्यौंत गांव के समीप टोल टैक्स प्लाजा बनने के बाद आसपास के ग्रामीणों को चिंता है कि कहीं उनसे भी टैक्स न वसूला जाए। प्यौंत और गुल्लरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के फास्टैग वाले वाहनों के लिए मासिक पास बनाने की बात कही जा रही है। उनकी मांग है कि उनसे टैक्स न वसूला जाए। दूसरी ओर प्यौंत से गुल्लरपुर से होते हुए एक सड़क वापस हाईवे पर मिलती है। इन दोनों गांवों से यह सड़क चार किलोमीटर में पड़ती है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि टैक्स बचाने के चक्कर में कार व छोटे वाहन चालक इस सड़क पर आने का प्रयास करेंगे। इससे उनकी दिक्कतें बढे़ंगी। टोल टैक्स प्लाजा प्यौंत व गुल्लरपुर मोड़ के बीच स्थापित किया गया है। वहीं प्यौंत से वाया गुल्लरपुर सड़क से होते हुए टोल प्लाजा से सौ मीटर आगे हाईवे पर कार व छोटे वाहन जा सकते हैं। ग्रामीणों को इस बात का डर है कि गांव की सड़क संकरी होने और इसके बीचोंबीच असंख्य बिजली पोल के कारण हादसे हो सकते हैं। वहीं गांव में सड़क के साथ ही उनके घरों के दरवाजे हैं। जिससे बच्चों के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
समीपवर्ती गांवों के फास्टैग लगे वाहनों का बनेगा मासिक पास
टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर दायरे में आने वाले ग्रामीणों के निजी वाहनों के लिए 275 रुपये का मासिक पास बनेगा। इसके लिए फास्टैग जरूरी है। करनाल जिले के सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह छूट आने-जाने पर 25-25 प्रतिशत होगी। इन वाहनों पर भी फास्टैग अनिवार्य है। वाहन की नंबर प्लेट व पंजीकरण से जांचा जाएगा कि यह करनाल जिले का है। बिना फास्टैग वाले किसी भी वाहन की क्रासिंग कैशलेन से होगी। उसका वापसी में भी पूरा पैसा लगेगा। वहीं सफेद प्लेट पर नंबर अंकित वाले वाहनों का पूरा टैक्स लगेगा।
- मनोज तोमर, टोल प्लाजा मैनेजर
ग्रामीणों के लिए माफ हो टैक्स
आसपास के ग्रामीणों के वाहनों का टोल टैक्स माफ होना चाहिये। उनकी कृषि भूमि टोल प्लाजा से आगे है। दिन-रात बार-बार खेतों में आना-जाना होता है। जिससे वह परेशान हो जाएंगे।
-रामकुमार, ग्रामीण, प्यौंत
हादसों का बढ़ेगा अंदेशा
प्यौंत से गुल्लरपुर व हईवे तक चार किलोमीटर अलग सड़क है। टोल टैक्स से बचने के लिए वाहन चालक उनके गांव में घुसेंगे। यह सड़क बहुत संकरी है और सड़क पर बिजली पोल खड़े हैं। जिससे हादसों का डर रहेगा।
-बलबीर सिंह, ग्रामीण, प्यौंत