संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। नमस्ते चौक स्थित जनता पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांसपोर्टर से दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए। वारदात रात सवा आठ बजे हुई जब ट्रांसपोर्टर अपने सेंटर पर अकेला बैठा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
शिवाजी कॉलोनी गप्पू वाला बाग निवासी ट्रांसपोर्टर विकास कुमार ने सेक्टर-4 पुलिस चौकी में शिकायत देकर बताया कि उसकी जनता पेट्रोल पंप के पास गुप्ता टेंपो ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम से ट्रांसपोर्ट है। रात करीब 8:15 बजे वह अपने ट्रांसपोर्ट पर अकेले बैठा था। तभी दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे उसके ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में घुस गए। जिसमें एक के हाथ में डंडा, दूसरे के हाथ में तमंचा था। उन्होंने आते ही दुकान का शटर बंद कर दिया और तमंचा उसकी कनपटी पर लगा दी। बाद में दोनों बदमाशों ने उसे दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा होने को कहा और उसके दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद दोनों ने पहले उसकी जेब से 50 हजार रुपये निकाले, बाद में गल्ले में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए और जाते समय उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया ताकि वह पुलिस को तुरंत फोन न कर सके। इसके बाद शटर बंद कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के काफी देर बाद उसने किसी तरह हाथ खोले और शटर खोलकर बाहर आया। जिसके बाद एक व्यक्ति के फोन से पुलिस को सूचित किया।
ट्रांसपोर्टर की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर जांच आरोपियों ने तलाश शुरू कर दी है। वहीं दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही ारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- जितेंद्र कुमार, इंचार्ज, सेक्टर-4 चौकी