सालवन रोड स्थित गांव दुपेड़ी अड्डे के पास होटल पर सीएम उड़न दस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तेल की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। टीम ने मौके से आरोपी होटल मालिक रविंद्र वासी बल्ला को फतेहाबाद के एक तेल टैंकर से तेल निकालते हुए 52 लीटर डीजल के साथ काबू किया है। वहीं पुलिस की टीम ने तेल बेचने वाले टैंकर चालक बलजीत वासी हसनपुर जिला फतेहाबाद को भी काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीएम उड़न दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दुपेड़ी के अड्डे से आगे स्थित एक होटल पर छापेमारी की। टीम ने सब इंस्पेक्टर शीशपाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई के दौरान सीएम उड़न दस्ता के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम और पुलिस भी शामिल रही। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक यहां रिफाइनरी से तेल लाकर सस्ते दामों में बेचते थे। उसके बाद होटल मालिक भी उसे दूसरे ग्राहकों को अवैध रूप से बेचने का काम करता था। होटल की आड़ में यह तेल की कालाबाजारी का धंधा लंबे समय से चल रहा था। छापेमार टीम ने मौके पर एक गाड़ी से निकाला गया 52 लीटर डीजल और अन्य सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में असंध थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि एएफएसओ नवीन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। धरे गये दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
सालवन रोड स्थित गांव दुपेड़ी अड्डे के पास होटल पर सीएम उड़न दस्ता और खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तेल की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। टीम ने मौके से आरोपी होटल मालिक रविंद्र वासी बल्ला को फतेहाबाद के एक तेल टैंकर से तेल निकालते हुए 52 लीटर डीजल के साथ काबू किया है। वहीं पुलिस की टीम ने तेल बेचने वाले टैंकर चालक बलजीत वासी हसनपुर जिला फतेहाबाद को भी काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीएम उड़न दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दुपेड़ी के अड्डे से आगे स्थित एक होटल पर छापेमारी की। टीम ने सब इंस्पेक्टर शीशपाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई के दौरान सीएम उड़न दस्ता के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम और पुलिस भी शामिल रही। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक यहां रिफाइनरी से तेल लाकर सस्ते दामों में बेचते थे। उसके बाद होटल मालिक भी उसे दूसरे ग्राहकों को अवैध रूप से बेचने का काम करता था। होटल की आड़ में यह तेल की कालाबाजारी का धंधा लंबे समय से चल रहा था। छापेमार टीम ने मौके पर एक गाड़ी से निकाला गया 52 लीटर डीजल और अन्य सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में असंध थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि एएफएसओ नवीन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। धरे गये दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।