पोते को दवा दिलाकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कैथल रोड पर गांव मरदानखेड़ी के समीप हुआ। घायल पोते को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। असंध थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
खेड़ीसर्फअली निवासी (58) वर्षीय हरबंस कौर बेटे संदीप (21) के साथ बाइक पर सोमवार सुबह 4 वर्षीय पोते सुख को लूज मोशन की दवा दिलाने असंध आई थी। पोते को दवा दिलाकर जब मरदानखेड़ी के समीप पहुंचे सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संदीप सड़क पर गिर गया और हरबंस कौर पोते समेत झाड़ियों में गिर गई। तीनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला हरबंस व संदीप को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर मां हुई बेहोश
मृतक हरबंस कौर के दो बेटे थे। बड़ा बेटा बलविंद्र और छोटा संदीप जो कि अविवाहित था। हरबंस कौर अपने बड़े बेटे बलविंद्र के बेटे सुख को दवा दिलाने जा रही थी। जब इस हादसे की सूचना सुख की मां पिंकी को मिली तो वह बेहोश हो गई। घर में मातम छा गया। सभी परिजन असंध की और दौड़ पड़े।
पिछले वर्ष हादसे में 304 की गई जान
सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले वर्ष 2020 में 571 सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 304 लोगों की मौत हुई। जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हुए। ज्यादातर सड़क हादसे दो पहिया वाहनों के साथ होते हैं। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैठक की जाती हैं।
गांव मरदानाखेड़ी के समीप बाइक सवार एक महिला, उसके बेटे व पोते को कार ने टक्कर मार दी है। जिसमें महिला और उसके बेटे की मौत हो गई और पोते ही हालत गंभीर है। मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमित शर्मा, असंध थाना प्रभारी।
पोते को दवा दिलाकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कैथल रोड पर गांव मरदानखेड़ी के समीप हुआ। घायल पोते को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। असंध थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
खेड़ीसर्फअली निवासी (58) वर्षीय हरबंस कौर बेटे संदीप (21) के साथ बाइक पर सोमवार सुबह 4 वर्षीय पोते सुख को लूज मोशन की दवा दिलाने असंध आई थी। पोते को दवा दिलाकर जब मरदानखेड़ी के समीप पहुंचे सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संदीप सड़क पर गिर गया और हरबंस कौर पोते समेत झाड़ियों में गिर गई। तीनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला हरबंस व संदीप को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर मां हुई बेहोश
मृतक हरबंस कौर के दो बेटे थे। बड़ा बेटा बलविंद्र और छोटा संदीप जो कि अविवाहित था। हरबंस कौर अपने बड़े बेटे बलविंद्र के बेटे सुख को दवा दिलाने जा रही थी। जब इस हादसे की सूचना सुख की मां पिंकी को मिली तो वह बेहोश हो गई। घर में मातम छा गया। सभी परिजन असंध की और दौड़ पड़े।
पिछले वर्ष हादसे में 304 की गई जान
सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले वर्ष 2020 में 571 सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 304 लोगों की मौत हुई। जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हुए। ज्यादातर सड़क हादसे दो पहिया वाहनों के साथ होते हैं। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैठक की जाती हैं।
गांव मरदानाखेड़ी के समीप बाइक सवार एक महिला, उसके बेटे व पोते को कार ने टक्कर मार दी है। जिसमें महिला और उसके बेटे की मौत हो गई और पोते ही हालत गंभीर है। मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमित शर्मा, असंध थाना प्रभारी।