कोरोना के चलते बंद चल रहीं एमबीबीएस विद्यार्थियों की कक्षाएं अब फिजिकली शुरू होने जा रही हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और सोमवार से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। फिलहाल प्रेक्टिल की कक्षाएं फिजिकली होंगी, जबकि थ्योरी की कक्षाएं आनलाइन ही रहेंगी।
बता दें कि मार्च माह से ही करनाल में कोरोना के केस आ रहे हैं। केस बढ़ने के कारण लाकडाउन लगा और इसके बाद से फिजिकली कक्षाएं बंद कर दी गईं। उस समय से ही एमबीबीएस के विद्यार्थियों की कक्षाएं आनलाइन चल रही हैं। हालांकि, इससे उनका प्रेक्टिकल वर्क जरूर प्रभावित हुआ है। कक्षाएं लगाने को लेकर पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में मेडिकल कालेज के निदेशकों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें कक्षाएं लगाने को लेकर फैसला लिया गया। हालांकि, इस दौरान बताया गया कि किसी भी सूरत में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। मेडिकल कालेज के निदेशक डा. जेसी दुरेजा ने एमएस डा. निवेश अग्रवाल, डीएमएस डा. गौरव कांबोज समेत डीन की बैठक ली और कक्षाएं लगाने को लेकर शेड्यूल बनाने के निर्देश दिये।
सभी तैयारियां पूरी : डा. दुरेजा
मैन्युली कक्षाएं लगाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रेक्टिकल की कक्षाएं फिजिकली होंगी, इसके लिए एक कमरे में 25 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कमरे के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। -डा. जेसी दुरेजा, निदेशक, केसीजीएमसी।
कोरोना के चलते बंद चल रहीं एमबीबीएस विद्यार्थियों की कक्षाएं अब फिजिकली शुरू होने जा रही हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और सोमवार से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। फिलहाल प्रेक्टिल की कक्षाएं फिजिकली होंगी, जबकि थ्योरी की कक्षाएं आनलाइन ही रहेंगी।
बता दें कि मार्च माह से ही करनाल में कोरोना के केस आ रहे हैं। केस बढ़ने के कारण लाकडाउन लगा और इसके बाद से फिजिकली कक्षाएं बंद कर दी गईं। उस समय से ही एमबीबीएस के विद्यार्थियों की कक्षाएं आनलाइन चल रही हैं। हालांकि, इससे उनका प्रेक्टिकल वर्क जरूर प्रभावित हुआ है। कक्षाएं लगाने को लेकर पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में मेडिकल कालेज के निदेशकों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें कक्षाएं लगाने को लेकर फैसला लिया गया। हालांकि, इस दौरान बताया गया कि किसी भी सूरत में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। मेडिकल कालेज के निदेशक डा. जेसी दुरेजा ने एमएस डा. निवेश अग्रवाल, डीएमएस डा. गौरव कांबोज समेत डीन की बैठक ली और कक्षाएं लगाने को लेकर शेड्यूल बनाने के निर्देश दिये।
सभी तैयारियां पूरी : डा. दुरेजा
मैन्युली कक्षाएं लगाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रेक्टिकल की कक्षाएं फिजिकली होंगी, इसके लिए एक कमरे में 25 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कमरे के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। -डा. जेसी दुरेजा, निदेशक, केसीजीएमसी।