लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Haryana wins seven medals in national wheelchair fencing competition

Karnal News: नेशनल व्हीलचेयर फेंसिंग स्पर्धा में हरियाणा ने झटके सात पदक

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 27 Mar 2023 02:30 AM IST
Haryana wins seven medals in national wheelchair fencing competition
संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। कर्ण स्टेडियम में चल रही 15वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने सात पदक जीते। इनमें दो स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। योगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के प्रधान जय चंद्रशेखर और हरियाणा व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के प्रधान सत्यवीर सिंह और सचिव विकास कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के प्रधान जय चंद्रशेखर ने कहा कि हमें खेल द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है, हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी प्रेरणास्रोत बनेंगे। हरियाणा व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन प्रधान सत्यवीर सिंह ने प्रतियोगिता को देखने आए युवाओं को बताया कि विश्व में जिस समय प्रथम ओलंपिक हुए थे, उस समय ओलंपिक में मात्र नौ खेलों को शामिल किया गया था। तब भी इन नौ खेलों में फेंसिंग भी शामिल था और व्हीलचेयर प्रतियोगिता पैरा ओलंपिक का शुरू से ही हिस्सा रही है। ऐसे में दिव्यांग युवाओं को अपने दिव्यांग होने पर दुख न व्यक्त करते हुए फेंसिंग खेल को अपनाना चाहिए और वे इस खेल के माध्यम से अपने देश का नाम विश्व में रोशन कर सकते हैं। एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार यादव ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 15 राज्यों से कुल 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
पुरुष टीम सेबर में हरियाणा ने स्वर्ण, ओडिसा ने रजत व छत्तीसगढ़ ने कांस्य।
महिला टीम सेबर में ओडिसा ने स्वर्ण, हरियाणा ने रजत और तमिलनाडू व छत्तीसगढ़ ने कांस्य।
पुरुष ईपी - बी एकल में हरियाणा से सुनील फोगाट ने स्वर्ण, हरियाणा से देवेंद्र कुमार ने रजत, कर्नाटक से राघवेंद्र पी व छत्तीसगढ़ से महेंद्र साहू ने कांस्य।
महिला सेबर - ए एकल में ओडिसा से मालती ने स्वर्ण व ओडिसा से शीला मंत्री ने रजत और हरियाणा से रेखा व हरियाणा से अनु रानी ने कांस्य।
पुरुष सेबर - ए एकल में हरियाणा से प्रवीण ने स्वर्ण, ओडिसा से पाबित्रा साहू ने रजत, हरियाणा से राजीव व ओडिसा से रखाल कुमार ने कांस्य।
इन राज्यों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में ले रहे भाग
आंध प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, पंजाब, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed