लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Cancer: Go to PGI for treatment, Karnal only for checkup,

कैंसर दिवस: करनाल सिर्फ स्क्रीनिंग तक ही सीमित, इलाज के लिए पीजीआई जाइए...

अनुज शर्मा, संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा) Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 04 Feb 2023 08:30 AM IST
सार

जिला सिविल अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपा ने बताया कि देश में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है।

कैंसर के बढ़ते खतरे
कैंसर के बढ़ते खतरे - फोटो : istock

विस्तार

करनाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 800 से अधिक कैंसर से पीड़ित मरीज हैं लेकिन करनाल सिर्फ स्क्रीनिंग तक ही सीमित है। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक या चंडीगढ़ तक जाना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल अस्पताल और सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार फरवरी को चार ‘क्लोज दी केयर गैप’ थीम पर विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा।



जिला सिविल अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपा ने बताया कि देश में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। इसी वजह से कैंसर से पीड़ित मरीज समय रहते हुए इलाज के लिए डॉक्टरों के पास नहीं आ पाते और वे कैंसर की अंतिम चरण में पहुंच जाते हैं।


बाद में उनकी मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है। स्क्रीनिंग के दौरान मरीज का पता चलते ही उन्हें संबंधित हायर सेंटर यानी पीजीआई चंडीगढ़ या रोहतक में भेजा जाता है।

इसके अलावा अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक खोले गए है। जहां स्तन कैंसर की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 626 कैंसर मरीजों और उनके साथ एक तीमारदार को फ्री बस पास सेवा मुहैया कराई जा रही है। जिससे उन्हें आवाजाही में कोई परेशानी न हो। 

वर्ष के अनुसार फ्री बस सेवा लेने वाले मरीजों पर एक नजर
वर्ष फ्री बस वाले मरीज

  • 2020 580
  • 2021 340
  • 2022 502
  • 2023 626


जिले में कैंसर की मरीजों के लिए कोई विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं है लेकिन जिला सिविल अस्पताल में सभी विशेषज्ञ अपने मरीज से संबंधित कैंसर की स्क्रीनिंग करते है और उन्हें पीजीआईएमएस तक बेहतर सुविधा दिलवाई जाती है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंसर मरीजों के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई जाती है। इस समय जिले में 626 कैंसर मरीज फ्री बस सेवा का लाभ ले रहे हैं। -डॉ. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन, करनाल।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;