लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Five more cattle died in Nandigram Gaushala

Karnal News: नंदीग्राम गोशाला में पांच और गोवंश की मौत

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jan 2023 08:00 AM IST
Five more cattle died in Nandigram Gaushala
माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। नगर निगम की गोशाला नंदीग्राम में गोवंश के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार की रात को भी पांच गोवंश की मौत हो गई है। वहीं, 45 गायों की एक ही रात में मौत के मामले की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस और नगर निगम की टीमें फिलहाल फॉरेंसिंक प्रयोगशाला से आने वाली बिसरा और खाए गए चारे की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना के तीन दिन बाद भी गायों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वीरवार रात नगर निगम की नंदी ग्राम गोशाला में हुई 45 गायों की मौत के मामले की जांच में नगर निगम की तीन सदस्यीय और पुलिस, पशुपालन विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। गोशाला की सफाई कराई गई है। घटना के बाद पशु चिकित्सक ने भी यहां जाकर पशुओं का हाल देखा लेकिन बेहद कमजोर हो चुके गोवंश की मौत का सिलसिला नहीं थमा है। शनिवार की रात को भी तीन गाय, एक बछड़ा और एक बैल की मौत हो गई थी।

गोशाला का संचालन करने वाली संस्था बाबा बंसी वाले गोसेवा धाम के प्रबंधक राजेश बंसल ने बताया कि यहां जो गोवंश लाया जाता है। इनमें अधिकांश बुजुर्ग, कमजोर गोवंश ही होता है, जो लोग बेकार समझकर सड़कों पर छोड़ देते हैं। उनकी सेवा करने के बावजूद हर रोज चार या पांच गोवंश की मौत हो जाती है। ये बात नगर निगम के अधिकारियों को भी मालूम है और डॉक्टर भी जानते हैं। शनिवार की रात को जो पांच गोवंश की मौत हुई है, वह भी इन्हीं में से है। हालांकि वीरवार की रात को जो 45 गायों की मौत हुई थी, उनकी मौत कैसे हुई, ये अभी तक उन्हें भी जानकारी नहीं हो सकी है।
इधर, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि अभी लैब से रिपोर्ट नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। निष्पक्ष जांच करके जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोशाला संचालक, कर्मचारियों आदि के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed