पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिता की कर रहा नौंवी की छात्रा का शारीरिक शोषण
घरौंडा। एक गांव के सरकारी स्कूल में चाइल्ड लाइन की ओर से किये गए जागरूकता कार्यक्रम में नौंवी की छात्रा ने अपने शारीरिक शोषण का खुलासा किया है। काउंसिलिंग में पीड़िता ने अपने पिता पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाये हैं। चाइल्ड लाइन व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सयुंक्त टीम ने लड़की को रेस्क्यू करते हुए मामले की शिकायत घरौंडा पुलिस को दे दी है ।
चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर सरोज रानी ने बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चो को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं। एक स्कूल में हुए कार्य्रकम के दौरान एक छात्रा ने उनकी टीम को अपने बारे में बताया । लड़की की बाते सुनने के बाद टीम ने पूरी जानकारी लेने के लिए उसकी काउंसलिंग की। इस काउंसलिंग में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ कि लड़की का उसके पिता द्वारा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। पीड़ित लड़की की सगी मां नहीं है। उसके पिता ने दूसरी शादी भी कर रखी है। सरोज रानी ने बताया कि छात्रा से मिली जानकारी के बाद पूरे मामले की सूचना सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उमेश चानना को दी गई । उमेश चानना के नेतृत्व में गठित हुई टीम ने गांव में जाकर लड़की को उसके घर से रेस्क्यू कर लिया है । बुधवार को लड़की का मेडिकल करवाया जाएगा। चाइल्ड लाइन की तरफ से इस मामले की शिकायत पुलिस दी गई है ।
चाइल्ड लाइन की शिकायत पर एक नाबालिग लड़की को रेस्कयू किया गया है। मेडिकल जांच के उपरांत पीड़िता की काउंसिलिंग होगी ।
उमेश चानना , चेयरमैन सी डब्ल्यू सी