त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग पंचकूला के निर्देश पर तीन सदस्यों की टीम ने जिले में एक दूध की डेयरी और घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां 250 रुपये किलो घी बेचा जा रहा था। मिलावट की आशंका पर टीम ने फैक्ट्री से कुल 11 सैंपल जांच के लिए भरे। साथ ही नकली घी की आशंका को देखते हुए 510 किलोग्राम घी के साथ फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 14 हजार रुपये आंकी जा रही है।
टीम को जानकारी मिली थी कि भीम नगर सदर बाजार में 250 रुपये किलो देसी घी बिक रहा है। मिलावट की आशंका के मद्देनजर टीम ने वीरवार को कार्रवाई की। इसके तहत फैक्ट्री में पहुंची टीम ने गाय का घी, देसी घी, पनीर, खोया, देशी बटर के नमूने लिए। घी में मिलावट की आशंका को देखते हुए उन्होंने मालिक से पूछताछ की तो बताया गया कि यह 250 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। इसके बाद टीम ने घी को कब्जे में लेकर सील कर दिया। साथ ही फैक्ट्री भी सील कर दी गयी। इससे पहले टीम ने गांव उचाना स्थित डेयरी का भी निरीक्षण किया और वहां से गाय का घी, भैंस का घी, पनीर व दूध के 5 सैंपल लिए। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा की टीम के छापे से मिठाई और अन्य डेयरी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। डीओएफएस सुभाष चंद्र ने बताया कि दूध की डेरी और घी बनाने वाली फैक्ट्री से सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें लैब में भेजा जाएगा और 14 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीओएफएस सुभाष चंद्र के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पानीपत श्याम सुंदर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार डा. अरविंदरजीत सिंह शामिल थे।
त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग पंचकूला के निर्देश पर तीन सदस्यों की टीम ने जिले में एक दूध की डेयरी और घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां 250 रुपये किलो घी बेचा जा रहा था। मिलावट की आशंका पर टीम ने फैक्ट्री से कुल 11 सैंपल जांच के लिए भरे। साथ ही नकली घी की आशंका को देखते हुए 510 किलोग्राम घी के साथ फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 14 हजार रुपये आंकी जा रही है।
टीम को जानकारी मिली थी कि भीम नगर सदर बाजार में 250 रुपये किलो देसी घी बिक रहा है। मिलावट की आशंका के मद्देनजर टीम ने वीरवार को कार्रवाई की। इसके तहत फैक्ट्री में पहुंची टीम ने गाय का घी, देसी घी, पनीर, खोया, देशी बटर के नमूने लिए। घी में मिलावट की आशंका को देखते हुए उन्होंने मालिक से पूछताछ की तो बताया गया कि यह 250 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। इसके बाद टीम ने घी को कब्जे में लेकर सील कर दिया। साथ ही फैक्ट्री भी सील कर दी गयी। इससे पहले टीम ने गांव उचाना स्थित डेयरी का भी निरीक्षण किया और वहां से गाय का घी, भैंस का घी, पनीर व दूध के 5 सैंपल लिए। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा की टीम के छापे से मिठाई और अन्य डेयरी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। डीओएफएस सुभाष चंद्र ने बताया कि दूध की डेरी और घी बनाने वाली फैक्ट्री से सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें लैब में भेजा जाएगा और 14 दिन बाद रिपोर्ट आएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीओएफएस सुभाष चंद्र के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पानीपत श्याम सुंदर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार डा. अरविंदरजीत सिंह शामिल थे।