लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Youth crushed to death by tractor-trolley in Karnal

Murder in Karnal: रंजिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचला, घर वालों ने समझा हादसा, शक हुआ तो पुलिस ने किया खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 28 Mar 2023 05:41 PM IST
सार

14 मार्च को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर व्यक्ति की हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

Youth crushed to death by tractor-trolley in Karnal
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार

हरियाणा के करनाल में अवैध खनन की रंजिश को लेकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी ने किसी और व्यक्ति को ट्रैक्टर से रेत लाने के लिए मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोपी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।



घटना 14 मार्च की है। थाना इन्द्री के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले अरसद ने अवैध खनन की रंजिश में गांव के ही रहने वाले इसाक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। जबकि लोगों का लगा कि सड़क हादसे में मौत हुई, मगर परिजनों को बाद में शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की। फरार आरोपी अरसद को गिरफ्तार किया।


आरोपी को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यमुना क्षेत्र से रेत के अवैध खनन का काम करता है। उसके साथ इसाक भी रेत निकालने का काम करता था। मृतक व्यक्ति किसी दूसरी जगह से ट्रैक्टर लाकर रेत के अवैध खनन का काम कर रहा था।

आरोपी ने इस बात पर ऐतराज जताया और दूसरे के ट्रैक्टर से रेत लाने के लिए इंकार किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे। बाद में आरोपी ने इसाक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर व ट्राली को बरामद किया। इस मामले में मृतक के बेटे इस्लाक ने इंद्री थाने में मामला दर्ज कराया था।

अवैध खनने की रंजिश में आरोपी और व्यक्ति के बीच विवाद हो गया था। जिसके चलते आरोपी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या कर दी। इस मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। - विनोद कुमार, इंस्पेक्टर इंद्री थाना

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed