विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Vicious female thief steals mangalsutra from jewellery shop in Karnal, incident captured in CCTV

Karnal: शातिर महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से चुराया मंगलसूत्र, घटना सीसीटीवी में कैद

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 02 Jun 2023 12:44 PM IST
सार

करनाल के सेक्टर-14 निवासी संजय गोयल ने बताया कि शाम 4.35 मिनट पर पिंक सूट पहनी एक महिला ने एंट्री की। जिसके बाद वह कांउटर के आगे लगे बैंच में बैठ गई। इसके बाद उसने दुकान पर लगी हुई महिला कर्मचारियों से सोने का मंगलसूत्र दिखाने को कहा। ऐसे में दो महिला कर्मचारी उसे मंगलसूत्र दिखाने में जुट गई।

Vicious female thief steals mangalsutra from jewellery shop in Karnal, incident captured in CCTV
सीसीटीवी फुटेज - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

करनाल के सराफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े एक शातिर महिला चोर ने 50 ग्राम का एक सोने का मंगलसूत्र चुराने का मामला सामने आया है। शातिर चोर महिला ने इतनी सफाई से मंगलसूत्र को अपने हाथ में उठाया। जिसका महिला के सामने बैठी तीन महिला कर्मचारियों को भी नहीं पता लगा। चोरी की सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



सराफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी महिला 
सेक्टर-14 निवासी संजय गोयल ने बताया कि शाम 4.35 मिनट पर पिंक सूट पहनी एक महिला ने एंट्री की। जिसके बाद वह कांउटर के आगे लगे बैंच में बैठ गई। इसके बाद उसने दुकान पर लगी हुई महिला कर्मचारियों से सोने का मंगलसूत्र दिखाने को कहा। ऐसे में दो महिला कर्मचारी उसे मंगलसूत्र दिखाने में जुट गई। महिला कर्मचारियों ने एक-एक कर शातिर महिला चोर को 10 से 12 अलग-अलग डिजाइन के मंगलसूत्र दिखा दिए। इस दौरान महिला ने एक-एक कर कुछ मंगलसूत्र उठाए और उन्हें देखकर वापस रख दिए। फिर बाद में जब महिला कर्मचारी उसे ओर मंगलसूत्र दिखाने लगी तो कुछ ही सेकेंड में शातिर महिला चोर एक मंगलसूत्र हाथ में लेकर छुपा लिया और बड़ी आसानी से अपने बैग में रख लिया। 


स्टाफ सामान को एकत्रित करने लगी तो एक मिला कम 
दुकानदार संजय गोयल ने बताया कि काफी सारे मंगलसूत्र दिखाने के बाद महिला ने उन्हें नापसंद कर वहां से करीब आधे घंटे बाद दुकान से चली गई। उसके बाद स्टाफ ने सारे मंगलसूत्रों को सेटों में रखना शुरू किया तो उसमें से एक मंगलसूत्र गायब मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो महिला द्वारा चोरी किए गए मंगलसूत्र का पता लग पाया। 

सराफा बाजार में कई दुकानों पर हो चुकी है चोरियां 
संजय गोयल ने बताया कि उससे उनको 50 हजार रुपये की चपत लगी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की चोरी नई नहीं है। सराफा बाजार में कई ओर दुकानदारों के पास से भी इसी तरह चोरियां हो चुकी है। इस बारे में हर दुकानदार ने अपनी-अपनी चोरियों की शिकायत पुलिस को दी है लेकिन आज तक एक भी चोर गिरफ्तार नहीं हो पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें