Hindi News
›
Haryana
›
Karnal News
›
Vicious female thief steals mangalsutra from jewellery shop in Karnal, incident captured in CCTV
{"_id":"647996ef668aa75838074987","slug":"vicious-female-thief-steals-mangalsutra-from-jewellery-shop-in-karnal-incident-captured-in-cctv-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal: शातिर महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से चुराया मंगलसूत्र, घटना सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Karnal: शातिर महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से चुराया मंगलसूत्र, घटना सीसीटीवी में कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:44 PM IST
करनाल के सेक्टर-14 निवासी संजय गोयल ने बताया कि शाम 4.35 मिनट पर पिंक सूट पहनी एक महिला ने एंट्री की। जिसके बाद वह कांउटर के आगे लगे बैंच में बैठ गई। इसके बाद उसने दुकान पर लगी हुई महिला कर्मचारियों से सोने का मंगलसूत्र दिखाने को कहा। ऐसे में दो महिला कर्मचारी उसे मंगलसूत्र दिखाने में जुट गई।
करनाल के सराफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े एक शातिर महिला चोर ने 50 ग्राम का एक सोने का मंगलसूत्र चुराने का मामला सामने आया है। शातिर चोर महिला ने इतनी सफाई से मंगलसूत्र को अपने हाथ में उठाया। जिसका महिला के सामने बैठी तीन महिला कर्मचारियों को भी नहीं पता लगा। चोरी की सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सराफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी महिला
सेक्टर-14 निवासी संजय गोयल ने बताया कि शाम 4.35 मिनट पर पिंक सूट पहनी एक महिला ने एंट्री की। जिसके बाद वह कांउटर के आगे लगे बैंच में बैठ गई। इसके बाद उसने दुकान पर लगी हुई महिला कर्मचारियों से सोने का मंगलसूत्र दिखाने को कहा। ऐसे में दो महिला कर्मचारी उसे मंगलसूत्र दिखाने में जुट गई। महिला कर्मचारियों ने एक-एक कर शातिर महिला चोर को 10 से 12 अलग-अलग डिजाइन के मंगलसूत्र दिखा दिए। इस दौरान महिला ने एक-एक कर कुछ मंगलसूत्र उठाए और उन्हें देखकर वापस रख दिए। फिर बाद में जब महिला कर्मचारी उसे ओर मंगलसूत्र दिखाने लगी तो कुछ ही सेकेंड में शातिर महिला चोर एक मंगलसूत्र हाथ में लेकर छुपा लिया और बड़ी आसानी से अपने बैग में रख लिया।
स्टाफ सामान को एकत्रित करने लगी तो एक मिला कम
दुकानदार संजय गोयल ने बताया कि काफी सारे मंगलसूत्र दिखाने के बाद महिला ने उन्हें नापसंद कर वहां से करीब आधे घंटे बाद दुकान से चली गई। उसके बाद स्टाफ ने सारे मंगलसूत्रों को सेटों में रखना शुरू किया तो उसमें से एक मंगलसूत्र गायब मिला। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो महिला द्वारा चोरी किए गए मंगलसूत्र का पता लग पाया।
सराफा बाजार में कई दुकानों पर हो चुकी है चोरियां
संजय गोयल ने बताया कि उससे उनको 50 हजार रुपये की चपत लगी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की चोरी नई नहीं है। सराफा बाजार में कई ओर दुकानदारों के पास से भी इसी तरह चोरियां हो चुकी है। इस बारे में हर दुकानदार ने अपनी-अपनी चोरियों की शिकायत पुलिस को दी है लेकिन आज तक एक भी चोर गिरफ्तार नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।