{"_id":"647cea8f239fb741250e4773","slug":"sons-killed-his-father-in-karnal-of-haryana-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिश्तों का कत्ल: गन्ना काटने की दरांती से वार कर पिता की हत्या, बेटों ने इस बात पर की वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रिश्तों का कत्ल: गन्ना काटने की दरांती से वार कर पिता की हत्या, बेटों ने इस बात पर की वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, मधुबन, करनाल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 01:18 AM IST
मां ने पुलिस को नाबालिग छोटे बेटे के भी हत्याकांड में शामिल होने की शिकायत दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखने के बाद आरोपी बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा के करनाल के मधुबन क्षेत्र में घरेलू विवाद में रविवार की शाम गांव मंगलौरा में 19 वर्षीय बेटे ने गन्ना काटने वाली दरांती से वार कर पिता की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार पिता नशे का आदी था और अपनी सारी कमाई उड़ा देता था। खर्च को लेकर हुए झगड़े में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोप है कि गुरमीत ने पिता की गर्दन से लेकर शरीर के हर हिस्से पर वार किए।
पुलिस को दिए बयान में मां ने इस वारदात में बड़े बेटे के साथ छोटे बेटे के भी शामिल होने की बात बताई है। दोनों बेटे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखने के बाद आरोपी बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वारदात रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। गांव मंगलौडा में राममेहर (48) खेती बाड़ी का काम करता है। परिजनों के अनुसार वह अपनी सारी कमाई नशे में उड़ाने के साथ ही दूसरों को दे देता था। जिसके चलते घर के हालात खराब हो गए थे। मां इंद्रो और बेटा गुरमीत इसका विरोध करते थे।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक रविवार की शाम बेटे गुरमीत की पिता राममेहर के साथ घर के हालात और खर्च को लेकर बहस हो गई। दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इतने में गुरमीत गन्ना काटने की दरांती उठाकर ले आया और पिता पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। गुरमीत ने पिता की गर्दन से लेकर शरीर के हर हिस्से पर वार किए। जिससे राममेहर की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी इंद्रो की शिकायत पर दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
अपनी कमाई बहनों पर खर्च कर देता था राममेहर
राममेहर की छह बहनें हैं। पत्नी इंद्रों के मुताबिक पति जो भी कमाता था, सभी अपनी बहनों को देता था। इस कारण घर में क्लेश रहने लगा। वारदात के वक्त वह रसोई में चाय बना रही थी। इस दौरान बाहर पति और दोनों बेटों में झगड़ा हो रहा था। बड़े बेटे ने कहा कि बुआ के पास से संपत्ति के सारे कागजात, रकम और पशुधन वापस लेकर आओ। उससे बाहर से खरीदा गया दूध पीया नहीं जाता है, घर की भैंस का ही दूध पीएगा। इस पर पिता ने बेटे को डांटा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान बेटों ने उसकी हत्या कर दी।
एक वर्ष बाद चार दिन पहले भाई के घर से आई थी मां
इंद्रो एक वर्ष से अपने भाई के घर रह रही थी। चार दिन पहले ही वह बड़े बेटे के साथ फिर से रहने के लिए आई थी। एक वर्ष पहले मारपीट में राममेहर ने इंद्रो के कान का पर्दा फाड़ दिया था। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया था। तब से इंद्रो अपने भाई के पास ही रह रही थी। चार दिन पहले ही बड़े बेटे के साथ रहने आई थी, जबकि छोटा बेटा राममेहर के साथ रहता था।
विज्ञापन
मां ने हत्या में दोनों बेटों के शामिल होने की बात कही है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों फिलहाल फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। -तरसेम चंद, एसएचओ, थाना मधुबन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।