लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Mandi auction registrar arrested for taking bribe of Rs 10 thousand in Karnal

Karnal: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मंडी का नीलामी अभिलेखक गिरफ्तार, लाइसेंस जारी करने की एवज में मांगे थे

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 06 Feb 2023 08:46 PM IST
सार

चारा लाइसेंस जारी करने के एवज में रुपये मांगने की शिकायत दी गई थी( स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की गई है। आरोपी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के करनाल में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नीलामी अभिलेखक (ऑक्शन रिकॉर्डर) को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नीलामी अभिलेखक ने चारा लाइसेंस जारी करने के लिए मंडी सचिव को देने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 



स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नीलामी अभिलेखक रघुबीर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आवेदनकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस इंस्पेक्टर सीमा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।


टीम ने आवेदकको 10 हजार रुपये देकर नीलामी अभिलेखक रघुबीर के पास भेजा। फिर जैसे ही नीलामी अभिलेखक को पैसे दिए गए तभी विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रघुबीर को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में जो लोग भी शामिल हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

मंडी सचिव से भी होगी पूछताछ
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि यह रकम आरोपी ने मंडी सचिव को देने के नाम पर मांगी थी। इस मामले में सचिव से भी पूछताछ की जाएगी। उनके बयान भी दर्ज होंगे। इसके अलावा मामले में लिप्त अन्य अधिकारी और कर्मचारियों से भी बातचीत की जा रही है। दस्तावेजों की भी गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;