एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने कहा कि विरोध करने वालों ने पिछले 60 सालों से किसानों के हित की नहीं सोची, यदि सोची होती तो किसानों का यह हाल नहीं होता। वे यथास्थिति में विश्वास करते हैं और हम परिवर्तन में। किसानों के बेहतर भविष्य के लिए ही केंद्र की ओर से तीन कानून लाये गये हैं। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
यूपी के किसानों को लेकर सीएम ने साफ कहा कि अभी दूसरे प्रदेशों के किसान हरियाणा की मंडियों में धान न लाएं, क्योंकि छह अक्टूबर से बाहरी किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें धान लाने के लिए मैसेज जाएगा। फिर निर्धारित तिथि पर वे धान ला सकते हैं। उनके लिए अलग से गांव मोहिदीनपुर में खरीद सेंटर बनाया गया है।
सोमवार को नई अनाज मंडी के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहे हैं। मंगलौरा नाके पर यूपी के किसानों से पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रति ट्राली 500 से 1000 रुपये लिये जाने के सवाल पर कहा कि, अगर ऐसा है तो गलत है। यूपी के किसानों को भी सहयोग करना चाहिए और उन्हें अभी मंडी में नहीं आना चाहिए। पहले करनाल के किसानों की धान खरीदी जाएगी और उसके बाद यूपी के किसानों की।
मिलिंग रेट बढ़ाने पर राइस मिल एसोसिएशन ने जताया आभार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल ने मिलिंग के रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किए जाने पर धन्यवाद किया और कहा कि वर्षों से किसी सरकार ने हमारे हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया। बैठक में प्रधान रजनीश चौधरी, लेखराज गोयल, स. बग्गा सिंह, बब्बू प्रधान, बलजीत सिंह कल्याण, विजय ठक्कर, बिजेन्द्र गुप्ता, रॉबिन राजकुमार, निशांत राणा उपस्थित रहे।
एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने कहा कि विरोध करने वालों ने पिछले 60 सालों से किसानों के हित की नहीं सोची, यदि सोची होती तो किसानों का यह हाल नहीं होता। वे यथास्थिति में विश्वास करते हैं और हम परिवर्तन में। किसानों के बेहतर भविष्य के लिए ही केंद्र की ओर से तीन कानून लाये गये हैं। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
यूपी के किसानों को लेकर सीएम ने साफ कहा कि अभी दूसरे प्रदेशों के किसान हरियाणा की मंडियों में धान न लाएं, क्योंकि छह अक्टूबर से बाहरी किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें धान लाने के लिए मैसेज जाएगा। फिर निर्धारित तिथि पर वे धान ला सकते हैं। उनके लिए अलग से गांव मोहिदीनपुर में खरीद सेंटर बनाया गया है।
सोमवार को नई अनाज मंडी के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहे हैं। मंगलौरा नाके पर यूपी के किसानों से पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रति ट्राली 500 से 1000 रुपये लिये जाने के सवाल पर कहा कि, अगर ऐसा है तो गलत है। यूपी के किसानों को भी सहयोग करना चाहिए और उन्हें अभी मंडी में नहीं आना चाहिए। पहले करनाल के किसानों की धान खरीदी जाएगी और उसके बाद यूपी के किसानों की।
मिलिंग रेट बढ़ाने पर राइस मिल एसोसिएशन ने जताया आभार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल ने मिलिंग के रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किए जाने पर धन्यवाद किया और कहा कि वर्षों से किसी सरकार ने हमारे हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया। बैठक में प्रधान रजनीश चौधरी, लेखराज गोयल, स. बग्गा सिंह, बब्बू प्रधान, बलजीत सिंह कल्याण, विजय ठक्कर, बिजेन्द्र गुप्ता, रॉबिन राजकुमार, निशांत राणा उपस्थित रहे।