अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कल शुक्रवार से सिनेमा घर भी नए नियमों के साथ खुलेंगे। सुपर मॉल स्थित मूवी टाइम्स सिनेमा प्रबंधन ने केंद्र सरकार के निर्देश और जिला प्रशासन की अनुमति के साथ खोलने की तैयारी कर ली है। रोजाना देर शाम तक सिर्फ तीन-तीन मूवी शो ही हुआ करेंगे। लेट नाइट शो अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। वहीं टिकट भी आनलाइन ही मिलेगी।
टिकट के साथ-साथ फूड कॉर्नर की प्रक्रिया भी क्यूआर कोड स्कैनिंग के साथ टच फ्री यानी पेपर लेस रखने की योजना बनाई गई है। ताकि टिकट लेने व इंटरवल में फूड लेने के लिए दर्शकों की धक्का मुक्की ना हो। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दर्शक को एंट्री मिलेगी, वहीं हॉल में भी एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 24 मार्च से सिनेमाघर बंद हैं। अब एहतियात के साथ खुलने वाले सिनेमा घर में फिल्म देखने के अनुभव भी नए नियमों के कारण अलग होगा।
तीन में से एक हाल रहेगा बंद, क्यूआर कोड से होगी एंट्री
मूवी टाइम्स सिनेमा के तीन मूवी हाल हैं। अभी फिलहाल दो हॉल ही चलेंगे। भीड़ ज्यादा ना हो, इसलिए एक हाल अभी बंद ही रहेगा। बाकि दोनों हाल में चलने वाली मूवी के समय और इंटरवल की टाइमिंग में भी काफी अंतर रहेगा। ताकि फूड कार्नर पर सैनिटाइजेशन हो सके और भीड़ भी ना हो। टिकट और फूड की स्लिप डिजिटल होगी। जिसकी क्यूआर कोड से स्कैनिंग के बाद एंट्री होगी।
यह चीजें रहेगी खास-
-दर्शक को मास्क अनिवार्य होगा, एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
-कोविड से जागरूकता के तौर पर एक मिनट की शार्ट फिल्म शो की शुरूआत और इंटरवल के बाद दिखाई जाएगी।
-हर शो के बाद हॉल सैनिटाइज होगा।
-दर्शक के फोन में आरोग्य सेतू एप का होना जरूरी है, यह देखने के बाद ही एंट्री मिलेगी।
-इंटरवल में ज्यादा टाइम मिलेगा, ताकि वॉश रूम व फूड कार्नर पर दर्शक बारी-बारी से जा सकें।
-खाने में सिर्फ पैक्ड फूड ही मिलेगा।
आफिस से सिर्फ जरूरतमंद को टिकट : मैनेजर
टिकट की व्यवस्था आनलाइन है। सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही टिकट बॉक्स आफिस पर देंगे। यहां भी टिकट डिजिटल मोड में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। टिकट काउंटर मॉल से बाहर ही खुलेगा।
-नरेंद्र रोहिल्ला, सिनेमा मैनेजर।
अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कल शुक्रवार से सिनेमा घर भी नए नियमों के साथ खुलेंगे। सुपर मॉल स्थित मूवी टाइम्स सिनेमा प्रबंधन ने केंद्र सरकार के निर्देश और जिला प्रशासन की अनुमति के साथ खोलने की तैयारी कर ली है। रोजाना देर शाम तक सिर्फ तीन-तीन मूवी शो ही हुआ करेंगे। लेट नाइट शो अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। वहीं टिकट भी आनलाइन ही मिलेगी।
टिकट के साथ-साथ फूड कॉर्नर की प्रक्रिया भी क्यूआर कोड स्कैनिंग के साथ टच फ्री यानी पेपर लेस रखने की योजना बनाई गई है। ताकि टिकट लेने व इंटरवल में फूड लेने के लिए दर्शकों की धक्का मुक्की ना हो। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दर्शक को एंट्री मिलेगी, वहीं हॉल में भी एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 24 मार्च से सिनेमाघर बंद हैं। अब एहतियात के साथ खुलने वाले सिनेमा घर में फिल्म देखने के अनुभव भी नए नियमों के कारण अलग होगा।
तीन में से एक हाल रहेगा बंद, क्यूआर कोड से होगी एंट्री
मूवी टाइम्स सिनेमा के तीन मूवी हाल हैं। अभी फिलहाल दो हॉल ही चलेंगे। भीड़ ज्यादा ना हो, इसलिए एक हाल अभी बंद ही रहेगा। बाकि दोनों हाल में चलने वाली मूवी के समय और इंटरवल की टाइमिंग में भी काफी अंतर रहेगा। ताकि फूड कार्नर पर सैनिटाइजेशन हो सके और भीड़ भी ना हो। टिकट और फूड की स्लिप डिजिटल होगी। जिसकी क्यूआर कोड से स्कैनिंग के बाद एंट्री होगी।
यह चीजें रहेगी खास-
-दर्शक को मास्क अनिवार्य होगा, एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
-कोविड से जागरूकता के तौर पर एक मिनट की शार्ट फिल्म शो की शुरूआत और इंटरवल के बाद दिखाई जाएगी।
-हर शो के बाद हॉल सैनिटाइज होगा।
-दर्शक के फोन में आरोग्य सेतू एप का होना जरूरी है, यह देखने के बाद ही एंट्री मिलेगी।
-इंटरवल में ज्यादा टाइम मिलेगा, ताकि वॉश रूम व फूड कार्नर पर दर्शक बारी-बारी से जा सकें।
-खाने में सिर्फ पैक्ड फूड ही मिलेगा।
आफिस से सिर्फ जरूरतमंद को टिकट : मैनेजर
टिकट की व्यवस्था आनलाइन है। सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही टिकट बॉक्स आफिस पर देंगे। यहां भी टिकट डिजिटल मोड में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। टिकट काउंटर मॉल से बाहर ही खुलेगा।
-नरेंद्र रोहिल्ला, सिनेमा मैनेजर।