संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जिंजोला निवासी बीएएमएस के छात्र ने अपने पीजी के कमरे में 18 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में साजिद द्वारा सागर ट्रेडर्स, बतरा ट्रेडर्स व मोनू इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के खातों में 40 लाख रुपये ट्रांसफर करने का पता चला है। पुलिस का कहना है कि ये तीनों कंपनियां फर्जी हैं, जिन्होंने ऑनलाइन रुपये लिए हैं। परिजनों ने अब मॉडल टाउन पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया है। जिसमें परिजनों ने पुलिस को बताया कि साजिद ने ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्महत्या की है।
वहीं, एक युवती द्वारा साजिद के फोन पर कॉल की गई थी। पुलिस को इस मामले में उसके जुड़े होने का शक है। हालांकि पुलिस ने युवती का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती ने कॉल कर रुपये क्यों मांगे। परिजनों के अनुसार छात्र 18 जनवरी से पहले घर से 40 लाख रुपये लेकर आया था। उससे पहले भी उसने पांच लाख रुपये लिए थे। छात्र की आत्महत्या के बाद से ही उसका मोबाइल पुलिस के पास है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर ही आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।
ये है मामला
शामली के झिंझाना थानाक्षेत्र अंतर्गत जिंजोला निवासी साजिद बीएएमएस का छात्र था, जो कि मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में प्रेक्टिस कर रहा था। 18 जनवरी को साजिद ने अपने पीजी के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी थी। मृतक के भाई राशिद ने शनिवार को मॉडल टाउन थाने में ब्लैकमेल के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सागर ट्रेडर्स और मोनू एंटरप्राइज नाम की फर्जी कंपनी द्वारा साजिद को बार-बार ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जा रहे थे। जिससे वह तनाव में था।
एक फर्जी कंपनी ने बीएएमएस के छात्र से ऑनलाइन रुपये लिए हैं। छात्र के फोन की कॉल डिटेल में युवती का भी रिकॉर्ड ख्ंागाला जा रहा है। जल्द मामला स्पष्ट हो जाएगा।
- ललित कुमार, थाना प्रभारी सिविल लाइन, करनाल