क्षेत्र में एक अधिकारी का रिश्वत के संबंध में धड़ल्ले से ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी दस्तावेज के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर से व्यक्ति 15 हजार रुपये देने की बात कह रहा है। मामला क्षेत्र में चरचा का विषय बना हुआ है।
2 मिनट 35 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में एक मिनट 10 सेकेंड अधिकारी और पीड़ित के बीच बातचीत हुई है। रिकार्डिंग में जहां अधिकारी दस्तावेज देने की एवज में पैसे की डिमांड कर रहा है। वहीं एक बात और साफ है कि पीड़ित जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है वो उसके नहीं बल्कि किसी और के हैं। रिकॉर्डिंग में जितेंद्र नाम के व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है, लेकिन यह कौन है इस संबंध में कोई बोलने को तैयार नहीं है। वहीं एक साहब सिंह नामक व्यक्ति का भी ऑडियो में जिक्र किया जा रहा है, लेकिन यह दोनों कौन हैं, इसे लेकर चरचाओं का बाजार गरम है। लोग ऑडियो के आधार पर तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। ऑडियो में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि मामला किस विभाग का है और कौन अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा है। इस संबंध में मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह का कहना है कि ऑडियो सुनने के बाद मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कह जा सकता है।
आप भी सुनिये रिश्वतखोरी की ऑडियो
व्यक्ति- एक बात है जितेंद्र जी कमाल कर दिए आपा न भाई साहब
अधिकारी - के होग्या
व्यक्ति- जिंदगी में पहली बार तो काम पड़ा आप गेल
अधिकारी- काम ना पड़े कर मेरे ते अपना काम बताया कर, तेरा अपना कोई काम हो तो बता
व्यक्ति- नहीं ऐसा है जितेंद्र जी आपस में थोड़ा बहुत तो कर लो
अधिकारी- नहीं आपस में तो
व्यक्ति- ईब कितने मा बात बणा मेरे ते नू बता, लाला जी जा रहे हैं बाहर, इमरजेंसी जरूरत है कागजों की
अधिकारी- ईब फेर आगे 20 प
व्यक्ति- 20 लोगे या 15 लेयोगे
अधिकारी- नहीं 20
व्यक्ति- देख लो 15 में चला लो काम
अधिकारी- नहीं चालदा
व्यक्ति- बात ईसी है मेरे पा तो पड़े ईब 5 हजार
अधिकारी- ऐसा है मनै साहब सिंह से बात कर ली है ओ बोल्या
व्यक्ति- ऐसा है मेरे प पड़े हैं 5 हजार, लाला बाहर जारया 15 कल दे दूंगा।
क्षेत्र में एक अधिकारी का रिश्वत के संबंध में धड़ल्ले से ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी दस्तावेज के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर से व्यक्ति 15 हजार रुपये देने की बात कह रहा है। मामला क्षेत्र में चरचा का विषय बना हुआ है।
2 मिनट 35 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में एक मिनट 10 सेकेंड अधिकारी और पीड़ित के बीच बातचीत हुई है। रिकार्डिंग में जहां अधिकारी दस्तावेज देने की एवज में पैसे की डिमांड कर रहा है। वहीं एक बात और साफ है कि पीड़ित जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है वो उसके नहीं बल्कि किसी और के हैं। रिकॉर्डिंग में जितेंद्र नाम के व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है, लेकिन यह कौन है इस संबंध में कोई बोलने को तैयार नहीं है। वहीं एक साहब सिंह नामक व्यक्ति का भी ऑडियो में जिक्र किया जा रहा है, लेकिन यह दोनों कौन हैं, इसे लेकर चरचाओं का बाजार गरम है। लोग ऑडियो के आधार पर तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। ऑडियो में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि मामला किस विभाग का है और कौन अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा है। इस संबंध में मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह का कहना है कि ऑडियो सुनने के बाद मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कह जा सकता है।
आप भी सुनिये रिश्वतखोरी की ऑडियो
व्यक्ति- एक बात है जितेंद्र जी कमाल कर दिए आपा न भाई साहब
अधिकारी - के होग्या
व्यक्ति- जिंदगी में पहली बार तो काम पड़ा आप गेल
अधिकारी- काम ना पड़े कर मेरे ते अपना काम बताया कर, तेरा अपना कोई काम हो तो बता
व्यक्ति- नहीं ऐसा है जितेंद्र जी आपस में थोड़ा बहुत तो कर लो
अधिकारी- नहीं आपस में तो
व्यक्ति- ईब कितने मा बात बणा मेरे ते नू बता, लाला जी जा रहे हैं बाहर, इमरजेंसी जरूरत है कागजों की
अधिकारी- ईब फेर आगे 20 प
व्यक्ति- 20 लोगे या 15 लेयोगे
अधिकारी- नहीं 20
व्यक्ति- देख लो 15 में चला लो काम
अधिकारी- नहीं चालदा
व्यक्ति- बात ईसी है मेरे पा तो पड़े ईब 5 हजार
अधिकारी- ऐसा है मनै साहब सिंह से बात कर ली है ओ बोल्या
व्यक्ति- ऐसा है मेरे प पड़े हैं 5 हजार, लाला बाहर जारया 15 कल दे दूंगा।