{"_id":"81-58379","slug":"Karnal-58379-81","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u094d\u091f\u0947\u091f \u0939\u093e\u0908\u0935\u0947 \u092a\u0930 \u092b\u0902\u0938 \u0930\u0939\u0947 \u0935\u093e\u0939\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
स्टेट हाईवे पर फंस रहे वाहन
Karnal
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इंद्री। करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर फू सगढ़ गांव के नजदीक निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे के करीब एक किलोमीटर हिस्से में कच्ची मिट्टी डाली गई है। बरसात होने पर कच्ची मिट्टी दलदल बन रही है। ऐसे हालातों में दलदल में रोड से गुजरने वाले चालकों के वाहन फंस रहे हैं। वाहनों को दलदल से निकालने की एवज में ट्रैक्टर मालिक चालकों से मोटी राशि वसूल रहे हैं। इंद्री-लाडवा रोड पर काफी दिन से निर्माण का काम चलने से और बरसात के कारण विभाग द्वारा डाली गई मिट्टी दलदल में परिवर्तित हो रही है। भारी वाहनों के अन्य रास्तों से गुजरने से हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों की सड़कें पस्त हो रही हैं। अब भारी वाहन भी ग्रामीण इलाकों के रास्तों से निकलना मुश्किल हो गए हैं। वहीं, अनेक वाहन चालक दलदल से ही निकलने का प्रयास करते हैं, जिससे ट्रक, बस, कैंटर व डंपर सहित अन्य बड़े वाहन यहां फंस रहे हैं और यह क्रम 20 दिन से चल रहा है। दलदल में फं से वाहनों को निकालने के काम में कई ट्रैक्टर मालिकों ने अपने वाहन छोड़ रखे हैं। वाहन निकालने के एवज में चालकों से ये लोग भारी कीमत वसूल कर रहे हैं और दलदल में फंसे वाहनों के चालकों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। कई बार तो ज्यादा भारी वाहन को निकालने के लिए कई ट्रैक्टर आगे-पीछे जोड़कर वाहन निकाले जा रहे हैं।
इंद्री। करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर फू सगढ़ गांव के नजदीक निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे के करीब एक किलोमीटर हिस्से में कच्ची मिट्टी डाली गई है। बरसात होने पर कच्ची मिट्टी दलदल बन रही है। ऐसे हालातों में दलदल में रोड से गुजरने वाले चालकों के वाहन फंस रहे हैं। वाहनों को दलदल से निकालने की एवज में ट्रैक्टर मालिक चालकों से मोटी राशि वसूल रहे हैं। इंद्री-लाडवा रोड पर काफी दिन से निर्माण का काम चलने से और बरसात के कारण विभाग द्वारा डाली गई मिट्टी दलदल में परिवर्तित हो रही है। भारी वाहनों के अन्य रास्तों से गुजरने से हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों की सड़कें पस्त हो रही हैं। अब भारी वाहन भी ग्रामीण इलाकों के रास्तों से निकलना मुश्किल हो गए हैं। वहीं, अनेक वाहन चालक दलदल से ही निकलने का प्रयास करते हैं, जिससे ट्रक, बस, कैंटर व डंपर सहित अन्य बड़े वाहन यहां फंस रहे हैं और यह क्रम 20 दिन से चल रहा है। दलदल में फं से वाहनों को निकालने के काम में कई ट्रैक्टर मालिकों ने अपने वाहन छोड़ रखे हैं। वाहन निकालने के एवज में चालकों से ये लोग भारी कीमत वसूल कर रहे हैं और दलदल में फंसे वाहनों के चालकों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। कई बार तो ज्यादा भारी वाहन को निकालने के लिए कई ट्रैक्टर आगे-पीछे जोड़कर वाहन निकाले जा रहे हैं।