{"_id":"81-58370","slug":"Karnal-58370-81","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u094b \u0926\u093f\u0928 \u0938\u0947 \u0928\u0939\u0940\u0902 \u092e\u093f\u0932 \u0930\u0939\u093e \u092a\u093e\u0928\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
दो दिन से नहीं मिल रहा पानी
Karnal
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इस्माईलाबाद। वार्ड तीन में दो दिन से सरकारी ट्यूबवेल खराब होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन विभाग दो दिन से हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। वार्ड तीन में लगे जन स्वास्थ्य विभाग के सरकारी ट्यूबवेल की मोटर दो दिन से खराब है। पहले विभाग बिजली के ट्रांसफार्मर में ही कमी बताता रहा। इसके बाद स्टार्टर खराब बताया। अब विभाग ने मोटर खराब होने का दावा कर डाला है। जबकि ग्रामीण दो दिन से पानी को तरस रहे हैं। वार्ड वासी राज कुमार, मोहन लाल शर्मा और शिव कुमार बंसल ने बताया कि वार्ड में पीने के पानी के लिए कोई प्रबंध नहीं है। वार्ड के लोग केवल सरकारी ट्यूबवेल पर ही निर्भर हैं। दो रोज से पानी नहीं आने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चों को अवकाश लेकर घराें पर ही रहना पड़ रहा है। महिला पालो देवी, सरला शर्मा और रोशनी देवी का कहना है कि ऐसे हालात में विभाग को अतिरिक्त उपाय करना चाहिए। इन महिलाओं ने बताया कि पानी न आने से घरेलू कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वार्ड के अधिकतर लोगों ने यह भी मांग की है कि सरकार वार्ड की गलियों में छोटे ट्यूबवेल लगाए। वार्ड के लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर भी अनदेखी का आरोप लगाते कहा है कि ऐसे लोग वोट लेने के समय ही नजर आते हैं। वार्ड के रोहित, बाबी सिंगला और प्रवीण सैनी का कहना है कि दो दिन से पीने के पानी की व्यवस्था ठप होने के चलते किसी प्रतिनिधि द्वारा पानी का प्रबंध करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ के एल छाबड़ा का कहना है कि तकनीकी खामी दूर कर बृहस्पतिवार को हर हाल में पीने के पानी की सप्लाई दे दी जाएगी।
इस्माईलाबाद। वार्ड तीन में दो दिन से सरकारी ट्यूबवेल खराब होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन विभाग दो दिन से हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। वार्ड तीन में लगे जन स्वास्थ्य विभाग के सरकारी ट्यूबवेल की मोटर दो दिन से खराब है। पहले विभाग बिजली के ट्रांसफार्मर में ही कमी बताता रहा। इसके बाद स्टार्टर खराब बताया। अब विभाग ने मोटर खराब होने का दावा कर डाला है। जबकि ग्रामीण दो दिन से पानी को तरस रहे हैं। वार्ड वासी राज कुमार, मोहन लाल शर्मा और शिव कुमार बंसल ने बताया कि वार्ड में पीने के पानी के लिए कोई प्रबंध नहीं है। वार्ड के लोग केवल सरकारी ट्यूबवेल पर ही निर्भर हैं। दो रोज से पानी नहीं आने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चों को अवकाश लेकर घराें पर ही रहना पड़ रहा है। महिला पालो देवी, सरला शर्मा और रोशनी देवी का कहना है कि ऐसे हालात में विभाग को अतिरिक्त उपाय करना चाहिए। इन महिलाओं ने बताया कि पानी न आने से घरेलू कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वार्ड के अधिकतर लोगों ने यह भी मांग की है कि सरकार वार्ड की गलियों में छोटे ट्यूबवेल लगाए। वार्ड के लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर भी अनदेखी का आरोप लगाते कहा है कि ऐसे लोग वोट लेने के समय ही नजर आते हैं। वार्ड के रोहित, बाबी सिंगला और प्रवीण सैनी का कहना है कि दो दिन से पीने के पानी की व्यवस्था ठप होने के चलते किसी प्रतिनिधि द्वारा पानी का प्रबंध करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ के एल छाबड़ा का कहना है कि तकनीकी खामी दूर कर बृहस्पतिवार को हर हाल में पीने के पानी की सप्लाई दे दी जाएगी।