{"_id":"81-58304","slug":"Karnal-58304-81","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u094d\u0932\u093e\u0938\u094d\u091f \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 \u0915\u0941\u0930\u0941\u0915\u094d\u0937\u0947\u0924\u094d\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u093e\u0908 \u0905\u0932\u0930\u094d\u091f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ब्लास्ट के बाद कुरुक्षेत्र में हाई अलर्ट
Karnal
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कुरुक्षेत्र। महाबोधि मंदिर में ब्लास्ट के बाद कुरुक्षेत्र में हाई अलर्ट किया जा चुका है। इसके लिए बकायदा 16 पीसीआर सहित 17 मोटरसाइकिल राइडर शहर पर नजर रख रही हैं। प्रदेश के एकमात्र श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर, छठी पातशाही, ब्रह्म सरोवर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित जिला के सभी मंदिराें और भीड़ वाले इलाकों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है। डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बाहर से आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि की कुरुक्षेत्र में इन बम ब्लास्टों का कोई ज्यादा असर दिखाई नहीं दे रहा, फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए है। डीएसपी के अनुसार जिला में 16 पीसीआर, 10 एसएचओ गाड़ियां, 17 मोटरसाइकिल राइडर लोगों की जान-माल की सुरक्षा में मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि जिला में 10 थाने और 10 ही चौकियां हैं। जैसे ही हाई अलर्ट जारी हुआ इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त और अधिक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सादी वर्दियों में भी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं कुरुक्षेत्र में तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने भी मंदिरों और भीड़ भाड़ इलाकों में और अधिक नजर रखनी शुरू कर दी है।
कुरुक्षेत्र। महाबोधि मंदिर में ब्लास्ट के बाद कुरुक्षेत्र में हाई अलर्ट किया जा चुका है। इसके लिए बकायदा 16 पीसीआर सहित 17 मोटरसाइकिल राइडर शहर पर नजर रख रही हैं। प्रदेश के एकमात्र श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर, छठी पातशाही, ब्रह्म सरोवर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित जिला के सभी मंदिराें और भीड़ वाले इलाकों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है। डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बाहर से आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि की कुरुक्षेत्र में इन बम ब्लास्टों का कोई ज्यादा असर दिखाई नहीं दे रहा, फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए है। डीएसपी के अनुसार जिला में 16 पीसीआर, 10 एसएचओ गाड़ियां, 17 मोटरसाइकिल राइडर लोगों की जान-माल की सुरक्षा में मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि जिला में 10 थाने और 10 ही चौकियां हैं। जैसे ही हाई अलर्ट जारी हुआ इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त और अधिक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सादी वर्दियों में भी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं कुरुक्षेत्र में तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने भी मंदिरों और भीड़ भाड़ इलाकों में और अधिक नजर रखनी शुरू कर दी है।