कुरुक्षेत्र। जिला के सभी ब्लॉकों से स्पैट 2013 के प्रथम चरण में 51,898 खिलाड़ियों में से 23,580 महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर रिकार्ड कायम किया है। इस प्रथम चरण में से कुल 3264 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। अब ये खिलाड़ी 28 जनवरी से लाडवा के राजीव गांधी खेल परिसर में शुरू होने वाले दूसरे चरण में भाग लेंगे।
कार्यवाहक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि स्पैट के प्रथम चरण में स्कूल राउंड में जिला से कुल 51,898 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें से 23,580 लड़कियों और 28318 लड़कों ने भाग लिया है। प्रथम चरण में से 3264 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। इसमें 791 लड़कियां और 2473 लड़के शामिल हैं।
स्पैट का दूसरा चरण 28 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दूसरा चरण ब्लॉक स्तर पर चलेगा और इस चरण में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिन्होेंने प्रथम चरण को पास किया है। दूसरा चरण 28 जनवरी को लाडवा के राजीव गांधी खेल परिसर, 30 जनवरी को बाबैन ब्लॉक का बीड कालवा, शाहाबाद ब्लॉक का एक फरवरी को सूड़पुर, पिहोवा ब्लॉक का चार फरवरी को बाखली खेल परिसर तथा थानेसर ब्लॉक का 5 व 6 फरवरी को द्रोणाचार्य स्टेडियम में टेस्ट होगा। खेल विभाग ने स्पैट के दूसरे चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।