करनाल। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सेक्टर 12 में लोन मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक स्नेहदीप अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटने के साथ रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़कर खुशनुमा माहौल में मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेला परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बात करते कहा बैंक से संबंधित तमाम कार्याें के लिए लोग दलालों के चक्कर काटने के बजाए सीधा बैंक के अधिकारियों से मिलें। बैंक ने अपने उपभोक्ताओं के लिए छोटी से बड़ी तक तमाम प्रकार की सुविधा जुटाने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा एसबीआई बहुत बड़ा नाम है, जो वर्षों से लोगों के भरोसे पर खरा उतर रहा है। बैंक चाहता है हर व्यक्ति के पास अपनी गाड़ी हो, अपना मकान हो। उसके बच्चे अच्छी शिक्षा ले। यहां तक की दुघर्टना होने पर बैंक अपने उपभोक्ताओं की बीमा राशि के जरिए मदद करता है। करनाल में ऑटो लोन मेले से मतलब यह कतई नहीं है कि लोग केवल गाड़ी ले सकते हैं। वह लोग होम लोन के लिए भी आगे आ सकते हैं। हां उन्हें दलालों के चक्कर में कतई नहीं उलझना चाहिए।
26 जनवरी तक चलेगा मेला
ऑटो लोन मेला एसबीआई करनाल से पहले पंचकूला में आयोजित कर चुकी है। इस मेले के जरिए बैंक ने तीन दिन में करीब चार करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। अब करनाल से भी अच्छी उम्मीद है। तीन दिन 29 जनवरी तक मेला चलेगा। इसके बाद पानीपत में तीन दिन का मेला लगेगा। बैंक ने बचत खाता धारकों के लिए मात्र 100 रुपये सालाना प्रीमियम के नाम पर खर्च कर बीमा देने की योजना प्रारंभ की है। बैंक हजारों युवक-युवतियों को रोजगार दे चुका है। बैंक अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नई तकनीक से करनाल को जोड़ चुका है। शहर के मुख्य एसबीआई में डिपॉजिट मशीन लगाई गई है, जो एटीएम की तरह काम करती है। 31 मार्च 2013 तक हरियाणा में ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिए तीस ब्रांच और खोली जाएगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ पानीपत के क्षेत्रिय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रिय प्रबंधक कृष्ण सिंह, करनाल एसबीआई के मुख्य प्रबंधक एसके सिंघल, एसबीआई के नोडल अधिकारी पीएस टोंक, करनाल शाखा के मुख्य विपणन अधिकारी जेके सुनेजा, मॉडल टाउन शाखा के मुख्य प्रबंधक ओंकार नाथ धीमान, मनोज भाटिया उपप्रबंधक और सेक्टर 12 शाखा के रिलेशनशिप अधिकारी नवीन जैन समेत बैंक के कई कई अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा विभिन्न ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।