करनाल। डीसी रेनू फुलिया ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में वोट सर्वाधिक महत्वपूर्ण पक्ष होता है। इसलिए हर आदमी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए। इसके साथ ही 18 साल की आयु सीमा पूरी कर चुके लोगों को वोट बनवाना चाहिए ताकि वह लोकतंत्र में अपनी भूमिका तय कर सकें। फुलिया राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने जिलावासियों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बनाए रखने और धर्म, वंश, जाति, समुदाय व भाषा से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत देश एक ऐसा देश है, जो विश्व का सबसे बड़ा व सफल लोकतंत्र है। संसार के दूसरे देश भी यहां की चुनाव प्रक्रिया का अनुसरण करते हैं।
भूटान में भारतीय पद्धति पर हुए पंचायत चुनाव
उन्होंने कहा कि भूटान देश ने हमारे देश की चुनाव प्रक्रिया का अनुसरण करके वहां पंचायती राज चुनाव कराए। देश के लोगों को चाहिए कि मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए अपना वोट जरूर बनवाएं और उसका प्रयोग भी करें तभी सही मायनों में लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि शहरों में आज भी ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है, जो कि लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। उन्हाेंने कहा कि संविधान में देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद लोग अपने अधिकार का प्रयोग करने में आलस्य करते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि जिले के जो भी नागरिक 18 वर्ष की उम्र पूरी करता है, वह अपना वोट जरूर बनवाएं और अपने स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को मत कर प्रयोग करके देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहयोग करें।
वोट बनवाने में सराहनीय कार्य करने वाले सम्मानित
इस कार्यक्रम में पंडित चिरंजी लाल शर्मा स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा को कालेज से सबसे अधिक वोट बनवाने के लिए उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और वोट बनवाने में सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नए मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किए गए और 16 जनवरी को दयाल सिंह कॉलेज में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दर्जनों प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।