संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कुंजपुरा रोड पर न्यू भारत स्टील वर्कर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये चोरी हो गए। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
दुकानदार सुरेश भाटिया ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद करके गया था। शनिवार सुबह एक ग्राहक का उसके पास फोन आया कि उसे दो फोल्डिंग बेड चाहिए। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि शटर का ताला टूटा है। आसपास खोजबीन की तो एक खाली प्लॉट में टूटा हुआ ताला मिला। दुकान के अंदर गल्ला चेक किया तो उसमें रखे 55 हजार रुपये गायब थे। साथ ही काउंटर की दराज को भी चोरों ने खंगाला है। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।